वर्तमान समय की बदलती लाइफस्टाइल में सभी के पास समय की कमी हैं जिस वजह से उन्हें अपने खुद के काम के लिए वक्त निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही देखने को मिलता हैं कामकाजी महिलाओं के साथ जो सुबह जल्दी ऑफिस जाने के चक्कर में बाल नहीं धोती हैं और इसके लिए रात को समय निकालती हैं। लेकिन महिलाओं को यह नहीं पता होता हैं कि इस गलती से वे जाने-अनजाने में अपने बालों को नुकसान पहुंचा रही हैं। आइये आज हम बताते हैं आपको रात के वक्त बाल धोने से आपके बालों को क्या-क्या नुकसान झेलने पड़ सकते हैं। बाल सुलझाने में आती है दिक्कत
अक्सर महिलाएं देर रात बालों को धोनकर बिना कंघी किए ही सो जाती हैं। जिसकी वजह से सुबह होने तक बाल बिल्कुल बिखरे और उलझनों से भरे होते हैं। जो न तो जल्दी सुलझते है और कंघी करते समय बालों में दर्द भी पैदा करते है।
इंफेक्शन होने का खतरा
गीले बालों में सोने से बालों में रूसी, फंगस और बालों के झड़ने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाल होते हैं कमजोर
रात को बाल धोने से यह जड़ों से बालों को कमजोर करने का काम करता है। गीले बालों को लेकर सोने से यह ज्यादा हेयर फॉल होने का कारण बनता है।
बालों के टेक्सचर को पहुंचती हैं हानि
रात को बाल धोना और ऐसे ही सोने से यह सुबह तक बालों का टेक्सचर खराब कर देता हैं।
एलर्जी होने का खतरा
रात को बाल धोना खास तौर पर सर्दियों के दिनों आपको बालों के साथ शरीर संबंधी होने वाली समस्या का भी कारण बन सकता है। गीले बालों से सोने से सर्दी-जुकाम या एलर्जी के आप शिकार हो सकते है। आपको सिर-दर्द और भारीपन भी महसूस हो सकता है।