किसी भी शादी-समारोह में शामिल होने से पहले महिलाओं द्वारा मेकअप जरूर किया जाता हैं ताकि अपनी सुंदरता में निखार लाया जा सकें और आकर्षक लुक पाया जा सकें। लेकिन मेकअप से ज्यादा जरूरी हैं उसके नीचे की त्वचा पर निखार लाना जिससे मेकअप अच्छे से अपना काम कर सकें। ऐसे में आपके लिए चावल का आटा बेस्ट हैं जिसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा का निखार और खूबसूरती बनी रहेगी। तो आइये जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में।
इन 4 गलतियों से आप कर रहीं त्वचा के साथ खिलवाड़
अंडरआर्म्स बनेंगे आपकी खूबसूरती की पहचान, आजमाए ये नुस्खें
5 मिनट स्क्रब प्लान
दिनभर की थकान, धूप और धूल से स्किन का सारा ग्लो फीका फड़ जाता है। चावल के आटे का स्क्रब बनाकर आप अपने चेहरे की डलनेस को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप दो चम्मच चावल का आटा लीजिए और इसमें गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। अब इस पेस्ट को 3 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और इसके बाद हल्के हाथों से स्क्रब की तरह 2 मिनट तक चेहरे पर रगड़ें। बाद में इसे ताजे पानी से धो दें। इससे आपके चेहरे की डेड सेल्स दूर होंगी और आप फ्रेश फील करेंगे। 15 मिनट फेसपैक के लिए
चावल के आटे में शहद और दही मिलाकर फेस मास्क बनाएं। इस मास्क को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें। यह फेस पैक 7 दिन चेहरे पर लगाने के बाद ही आप खिली-खिली और हेल्दी स्किन का अनुभव करेंगी। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप चावल के आटे में दही और दो बूंद नींबू डालकर भी फेसमास्क बना सकती हैं।ऑइली स्किन के लिए फेस पाउडर
अगर आपकी स्किन ऑइली है और आपको तुरंत की पार्टी या इवेंट के लिए रेडी होना है तो आप आधा चम्मच चावल का आटा कटोरी में लें और कॉटन की मदद से उसे पूरे चेहरे और गर्दन पर इस तरह महीन परत में लगाएं, जैसे फेस पाउडर का यूज करती हैं। इसके बाद ऊपर से मेकअप अप्लाई करें। यह ब्यूटी हैक आपको ना केवल इंस्टंट ग्लोइंग लुक देने का काम करेगा बल्कि कैमिकल फ्री होने के कारण चावल का आटा आपकी त्वचा पर दूसरे कॉस्मेटिक्स का बुरा असर भी नहीं पड़ने देगा।