गर्मियों के दिनों में त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं, खासतौर से ऑयली स्किन वाली महिलाओं को ज्यादा देखरेख की जरूरत पड़ती हैं। गर्मियों के इन दिनों में डेड स्किन की वजह से निखार खोने लगता हैं जिसे बनाने रखने के लिए महिलाएं कई जतन करती हैं और बाजार में मिलने वाले कॉस्मेटिक्स का सहारा लेती हैं जिनके इस्तेमाल से बचा जाए तो ही अच्छा हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ होममेड स्कब्र लेकर आए हैं जिनके इस्तेमाल से आपकी ऑयली स्किन को निखार पाने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन होममेड स्कब्र के बारे में।
ग्रीन टी स्क्रब
इस स्क्रब को बनाने के लिए 2 ग्रीन टी बैग को गर्म पानी में डुबाएं। जब पानी ठंडा हो जाए तो टी बैग निकालकर इसमें चीनी और नींबू का रस मिलाएं। मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ 5 मिनट तक स्क्रब करें फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। ओटमील स्क्रब
इस स्क्रब बनाने के लिए 1 बड़े चम्मच ओट्स में दही और शहद को अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर कम से कम 10 मिनट तक रहने दें। उसके बाद उंगलियों को गीला करके 5 मिनट तक हल्के हाथ से स्क्रब करें। फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस नुस्खें का इस्तेमाल करने वालों के मुताबिक, इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं। कुकम्बर स्क्रब
इस स्क्रब को बनाने के लिए एक खीरे को कद्दूकस कर लें और चेहरे को साफ करने के बाद इसे लगाएं। 5 मिनट तक इससे चेहरे का मसाज करने के बाद इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें। फिर ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का लगाएं इससे स्किन की नमी बनी रहेगी। इस नुस्खें का इस्तेमाल करने वालों के मुताबिक, इसे हफ्ते में दो बार लगाया जा सकता है।