अंडरआर्म्स के अनचाहे बाल घटाते है आपकी ख़ूबसूरती, इनको रिमूव करते समय दे इन बातों पर ध्यान

लडकियां अपनी ख़ूबसूरती को बढाने के लिए विदाउट स्लीव ड्रेस पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अंडरआर्म्स के अनचाहे बाल उनकी इस ख़ूबसूरती को घटाते हैं और उनको शर्मिंदगी का अहसास करवाते हैं। इसलिए इन अंडरआर्म्स के बालों को रिमूव करना ही बेहतर है। इसके लिए महिलाऐं वैक्सिंग या शेविंग का सहारा लेती हैं। लेकिन इसमें भी कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती हैं, जिससे आपके बाल आसानी से हट जाए और कोई त्वचा सम्बन्धी समस्या ना हो। तो आइये जानते हैं इन ध्यान देने वाली बातों के बारे में।

* बालों को हटाने से पहले भी करें साफ

कुछ लड़कियां अंडरआर्म्स को साफ किए बिना बालों को हटाने लगती है, जिससे बालों को हटाने में उतना ही समय लगता है। इसलिए बालों को हटाने से पहले अच्छी धोकर स्क्रब लगा कर एक्सफोलिएट करें। इससे बाल नरम होकर आसानी से निकल जाएंगे। अगर आपने वैक्सिंग स्ट्रिप से बाल रिमूव करने है तो इसे स्क्ब करके इसे अच्छी तरह सोख लें।

* स्किन को अच्छी तरह स्ट्रेच करें

अंडरआर्म्स के बाल हटाते समय स्किन को अच्छी तरह स्ट्रेच करें ताकि शेविंग या वैक्सिंग स्ट्रिप यूज करते समय कट न लग जाए। इससे बाल पूरी तरह से हट जाएंगे और आपको क्लीन लुक मिलेगा।

* इस डायरेक्शन में करें हेयर रिमूव

शेविंग या वैक्सिंग स्ट्रेप से हेयर रिमूव करते समय रेजर की मूवमेंट बालों की ग्रोथ के अपोजिट डायरेक्शन में रखें। जिस तरह अगर आपके बालों की ग्रोथ ऊपर से नीचे की तरफ है तो रेजर या स्ट्रेप से हेयर को नीचे से ऊपर की तरफ निकालें।

* शेविंग के बाद ब्लेड धोना न भूलें

रेजर से हेयर रिमूव करते समय ब्लेड को बीच-बीच में धोना न भूलें। अगर आप पूरे बाल हटाने के बाद इसे धोती है तो इससे बाल और डेड स्किन ब्लेड में फंस जाएंगी और शेविंग भी नहीं हो पाएगी।

* टाइट कपडे न पहनें

वैक्सिंग या शेविंग करने के बाद ज्यादा टाइट कपड़े न पहनें क्योंकि टाइट कपड़े पहनने से पसीना ज्यादा आएगा, जिससे रैशेज और जलन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा उसी दिन किसी तरह का डियोडरेंट का इस्तेमाल न करें। अगर हो सकें तो स्लीवलेस ड्रेस ही पहनें।