इन ट्रिक्स को फॉलो कर दोमुंहे बालों से पाए छुटकारा

लॉकडाउन का यह खाली समय बालों की देखभाल के लिए बेहद उचित हैं। इस समय में आप अपने बालों की अच्छे से देखभाल कर उन्हें घने और लंबे बना सकते हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि दो मुंहे बाल आपके बालों की सुंदरता में कमी लाते हैं। दो मुंहे बालों की वजह से बाल रुखे और बेजान भी नजर आते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बालों की देखभाल से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से दोमुंहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

बालों को सुखाने में न करें गलती

बालों को सुखाने में अक्सर लड़कियां गलती करती हैं। तौलिए की मदद से गीले बालों को रगड़कर सुखाना बालों को नुकसान पहुंचाता है। जिसकी वजह से बाल टूटते हैं और तौलिये के रेशे से रगड़कर कमजोर हो जाते हैं और उनकी नमी खो जाती है।

बालों को रखें हाइड्रेट
अगर दो मुहें बालों से छुटकारा चाहते हैं बालों को हाइड्रेट करें। केवल यहीं एक उपाय है जो हमेशा के लिए दो मुहें बालों से छुटकारा दिला सकती हैं। बालों में हेयर पैक लगाएं। इसके लिए किसी पार्लर की जरूरत नही हैं। बस घर पर एक चम्मच नारियल का तेल, दो चम्मच मेयोनीज या दही और दो चम्मच शहद को मिलाकर पैक बना लें। इसे हल्के गीले बालों पर लगा लें। तीस से चालीस मिनट बाद गुनगुने पानी से धो कर बालों में शैंपू कर लें।

ट्रिमिंग

बालों को बढ़ाने का शौक है या फिर दो मुंहें यानी स्प्लिट इंड्स की वजह से बालों की जान चली गई है तो उन्हें ट्रिम करें। बालों को एक इंच तक हर दो महीने में काटना बालों को नई जान देने के लिए काफी होता है।

कंघी का इस्तेमाल

बालों को कंघी करने में थोड़ा सावधानी बरतें। उलझे बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें। वहीं बाल सुलझाने के लिए भी सही पैटर्न बहुत जरूरी है। बालों को कंघी करने की शुरूआत हमेशा नीचे की ओर से करनी चाहिए। ऐसा करने से बाल आसानी से सुलझते हैं और बालों टूटते भी कम हैं।