सर्दियों में पनपती है रूखे बालों की समस्या, इन हेयर पैक से लौटेगी इनकी चमक

सर्दियों के इस मौसम में बालों का रूखापन और झड़ने की समस्या आम बात हैं। इन दिनों में रूखे और बेजान बालों से उनकी चमक खोने लग जाती हैं और कई परेशानियां पनपती हैं। ऐसे में जरूरत होती हैं कुछ ऐसे नुस्खों को आजमाने की जो रूखे बालों की समस्या से निजात दिलाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ घरेलू हेयर पैक लेकर आए हैं जो इनकी चमक को लौटाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

केले का पेस्ट

अपने बालों की लंबाई के अनुसार केले लेकर उसका पेस्ट बना लें। अब इसमें एक अंडा और कुछ बूंदे जैतून के तेल की डालें और अच्छे से मिक्स करें। बालों पर लगाने के बाद छोड़ दें। जब बाल पूरी तरह से सूख जाएं तो किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

चाय की पत्ती का पैक

एक चम्मच चाय की पत्ती को एक बड़े चम्मच तेल में डालकर गर्म करें। एक बार जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो छन्नी से छानकर चाय की पत्ती को अलग कर दें। अब इसमें चुकंदर का पेस्ट मिलाकर पूरे बालों में लगाकर छोड़ दें। 30 मिनट बाद बालों को सामान्य पानी से धो दें।

मेथी का पेस्ट

मेथी के दानों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। अगले दिन मेथी को पीस कर इसका पेस्ट बना लें और इसमें दही और शहद को मिला लें। बालों पर लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें फिर शैंपू से बालों को धो दें।