गर्मियों के दिनों में त्वचा को सुन्दर बनाए रखना बहुत मुश्किल काम होता हैं क्योंकि धूप और धूल-मिट्टी की वजह से चहरे की स्किन फीकी पड़ने लगती हैं और खूबसूरती कहीं खोने लगती हैं। ऐसे में सभी की चाहत होती हैं कि अपनी सुंदरता को वापस पाया जाए। इसके लिए बाजारी उत्पादों से अच्छा हैं प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपकी मुरझाई हुई त्वचा को नई जान मिलेगी और त्वचा पर खूबसूरती छाई रहेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
बादाम बादाम आपकी रुखी त्वचा में जान डालने का काम करता है यह आपकी त्वचा को कोमलता प्रदान करता है एक कप ठंडा दूध लेंवे। इसमें 1 औंस पीसा हुआ बादाम डालकर खूब फेंटें। फिर आधा औंस शक्कर इसमे मिक्स करें धीरे-धूरें मुंह हाथ पर इसका लेप लगाएं 20 मिनट बाद पानी से धो लेंवे आपको बेहद लाभ होगा। इन घरेलु उपायों को आजमाने से आपका चेहरा गर्मी में कई गुना खिल उठेगा। स्ट्रॉबेरी स्ट्रॉबेरी मुरझाई त्वचा में ग्लो बढ़ाने का काम करती है आप इसके इस्तेमाल के लिए आप इसमें मक्खन मिलाकर लगाएं आपको बेहद फायदा होगा। स्ट्रॉबेरीकी गुठली निकाल कर इसे पीस लेंवे और इसका लेप तैयार कर चेहरे पर लगाएं इसके इस्तेमाल से आपकी मुरझायी त्वचा फिर से खिल उठेगी। टमाटर टमाटर भी बेहद असरदार होता है टमाटर में अधिक मात्रा में विटामिन होते हैं। यह त्वचा को रेशमी, मुलायम बनाने में बेहद उपयोगी है जो त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करते है टमाटर का रस, नीबू का रस, ग्लिसरीन समान मात्रा में लेकर मिक्स करें हाथ मुंह धोने के बाद इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं और आधे घंटे बाद त्वचा को धो लेंवे आपको बेहद फायदा होगा।