अट्रेक्टिव लुक देती हैं आइब्रोज़, इन तरीकों से बनाए इन्हें घना और मोटा

शरीर का हर हिस्सा आपकी सुंदरता की जवाबदेही बनता हैं। किसी भी अंग या हिस्से की सुंदरता आपके पूर्ण आकर्षण को प्रभावित करती हैं। इन्हीं में से एक हैं आइब्रोज़ अर्थात भौंहे जो आपकी आंखों और चहरे के आकर्षण को बढ़ाने का काम करती हैं। सुंदर, घनी और मोटी आइब्रो आपके लुक को अट्रेक्टिव बनाती हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आइब्रोज़ को प्राकृतिक रूप से घना और मोटा बनाया जा सकता हैं।

मेथी के बीज

मेथी के बीज आपकी त्‍वचा से लेकर बालों और संपूर्ण सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। मेथी को बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। ये बीज बालों के रोम को स्‍वस्‍थ बनाने में मदद करते हैं, जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है। मेथी के बीजों में निकोटिनिक एसिड के साथ-साथ प्रोटीन होता है, जो बालों के विकास को प्रोत्साहित करते हैं। यही वजह है कि मेथी के बीज आपकी आइब्रो को मोटा और घना बनाने में भी मदद कर सकते हैं।

आइब्रो को मोटा बनाने के लिए आप मेथी के दानों को रात भर के लिए पानी में भिगो कर रख दें। अगली सुबह आप इसका एक महीन पेस्ट बना लें। अब आप इस पेस्‍ट को अपनी आइब्रो पर लगाएं और 30 से 40 मिनट तक रखें। इसके बाद आप इसे पानी से साफ धो लें। ऐसा आप हफ्ते में 2 या 3 बार कर सकते हैं। आपको जल्‍द इसके प्रभावी परिणाम दिखेंगे।

नींबू

नींबू एक ऐसा फल है, जो विटामिन-बी, विटामिन-सी, फोलिक एसिड और कई अन्य महत्वपूर्ण पोषक तत्वों का भंडार है। नींबू आपको कील-मुंहासों से छुटकारा दिलाने से लेकर बालों की डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने और आइब्रो को मोटा बनाने में मदद कर सकता है। नींबू की मदद से आपके आइब्रो के बाल बहुत तेजी से बढ़ते हैं।

आइब्रो को मोटा बनाने के लिए आप एक टुकड़ा नींबू लें और उसे अपनी आइब्रो में रगड़ें। इसके अलावा आप चाहें, तो नींबू का रस निकाल लें और उसे कॉटन की मदद से अपनी आइब्रो में लगाएं। फिर आप इसे 20 मिनट तक रहने दें और इसके बाद गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। यदि आपको नींबू का रस या नींबू लगाते समय त्‍वचा पर हल्‍की जलन महसूस हो, तो घबराएं नहीं यह सामान्‍य है। लेकिन यदि आपको अधिक जलन होती है या अगर आपकी संवेदनशील त्वचा है, तो आप इसके उपयोग से बचें।

अंडे की जर्दी

यदि आप अपनी आइब्रो को मोटा और घना बनाना चाहते हैं, तो आप अंडे की जर्दी को एक फॉर्मुले के रूप में ट्राई कर सकते हैं। आइब्रो के बाल केराटिन प्रोटीन से बने होते हैं, और अंडा प्रोटीन का एक बड़ा स्रोत है। इसलिए यह आपके बालों के विकास में एक प्रमुख घटक हो सकता है। इसके अलावा अंडें की जर्दी बायोटिन से भी समृद्ध है, जो आपकी आइब्रो को बढ़ने में मदद करता है। आप अपनी पलकों और आइब्रो को लंबा और घना बनाने के लिए होममेड सीरम भी तैयार कर सकते हैं।

आइब्रो को मोटा और घना बनाने के लिए आप अंडें की जर्दी यानि सफेद भाग को निकाल लें। इसके बाद आप ब्रो ब्रश या क्‍यू-टिप की मदद से इसे अपनी आइब्रो में लगाए। 20 मिनट तक रखने के बाद आप अपनी आइब्रो को गुनगुने पानी से साफ कर लें। आप ऐसा हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।