सर्दियों में स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है। जिसकी वजह से कई लोग अपने चेहरे की चमक खो देते हैं। साफ और निखरी त्वचा के लिए एक अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज करती हैं। लेकिन आप चाहे तो त्वचा की सुंदरता के लिए सब्जी का स्वाद बढ़ाने वाले टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर में विटामिन्स, एंटीऑक्सिडेंट और लाइकोपीन पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा को कई तरीकों से फायदा पहुंचता है। आज इस कड़ी में हम आपको टमाटर से बने कुछ फेस पैक की जानकारी देने जा रहे हैं जो सर्दियों में चहरे पर निखार लाने का काम करेगा। आइये जानते हैं इन फेस पैक के बारे में...
टमाटर और चंदन का फेस पैकसर्दियों में चेहरे पर इंस्टेंट निखार पाने के लिए टमाटर का फेसपैक भी आपके लिए लाभकारी हो सकता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक छोटे आकार के टमाटर को अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद इसमें 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर मिक्स कर लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। करीब 20 से 25 मिनट बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ कर लें। इससे आपके चेहरे पर निखार आ सकता है।
टमाटर और बेसन का फेस पैकअगर आप एक्ने के निशान से परेशान हैं, तो यह फेस पैक आपके काम आ सकता है। इसके लिए तीन चम्मच बेसन में टमाटर का रस, आलू का रस, नींबू का रस, संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे पूरे चेहरे पर लगाएं जब तक सूख न जाए, फिर पानी से धो लें। इससे एक्ने और इसके निशान दोनों से छुटकारा मिलेगा। यह फेस पैक आपकी स्किन को रूखा बना सकता है इसलिए इसके बाद मॉइश्चाइज़र ज़रूर लगाएं। आप इस पैक को बनाकर 2-4 दिन के लिए स्टोर भी कर सकती हैं।
टमाटर और चीनी का फेस पैकटमाटर और चीनी का उपयोग कर आप पाएंगी कि आपका चेहरा साफ हो गया है। बस इसके लिए पानी को गर्म करें, फिर इसमें तौलिया को भिगोकर चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ लें। 2-3 बार ऐसा करें और गुनगुने पानी से एक बार फेस साफ करें। अब सूखे तौलिए से अपने चेहरे को पोंछ लें। अब एक टमाटर को बीच में से काट लें। एक बाउल में 1 चम्मच चीनी डालें। अब कटे हुए टमाटर के टुकड़े को चीनी में डालें। अब इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में घुमाएं। कम से कम 5 मिनट तक ऐसा करते रहें।
फिर 10 मिनट तक रूकें और अपना चेहरा धो लें।
टमाटर और नींबू का फेस पैकयह पैक कमाल का है, जो त्वचा को साफ करने के साथ इसे चमकदार भी बनाता है। टमाटर और नींबू दोनों में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा के रंग को साफ करते हैं। इसके लिए टमाटर और नींबू का रस निकालकर मिला लें। फिर टमाटर के रस में जेलाटिन पाउडर मिला लें। इस मिक्स को माइक्रोवेव में कुछ देर गर्म कर लें ताकि जेलाटिन अच्छे से घुल जाए। फिर इसमें नींबू का रस और शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। अब चेहरे पर लगाकर, सूखने पर पील-ऑफ मास्क की तरह निकाल लें।
टमाटर और हल्दी का फेस पैकजब हम अपनी स्किन का ख्याल नहीं रखते हैं तो इसके कारण हमारी त्वचा डल नजर आने लगती है। लेकिन टमाटर इस समस्या को कम कर सकता है। इसमें विटामिन सी, ई, बीटा और कैरोटीन पाया जाता है, जो त्वचा की रंगत को निखारता है और आपकी स्किन ग्लो करने लगती है। इसके लिए सबसे पहले एक टमाटर का रस निकाल लें। आप चाहें तो हाथों से मैश करके या फिर मिक्सी में पीस सकती हैं। अब इसमें चुटकी भर हल्दी और चंदन पाउडर डालें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगा लें। जब यह सूख जाए तब नॉर्मल पानी से अपना चेहरा धो लें। रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल करें।
टमाटर और खीरे का फेस पैकथकी हुई स्किन को तरोताज़ा बनाना है, तो टमाटर और खीरा आपके काम आ सकता है। टमाटर और खीरा दोनों नैचुरल एस्ट्रिंजेंट होते हैं, जो पोर्स को टाइट करने का काम करते हैं। इसके लिए खीरे को कद्दुकस कर इसका रस निकाल लें और फिर उसमें टमाटर का रस मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद, पानी से धो लें।
टमाटर और शहद का फेस पैकचूंकि शहद को एक नेचुरल मॉइश्चराइजर माना गया है तो सर्दी के मौसम में स्किन की नमी को बरकरार रखने के लिए टमाटर के साथ इसका इस्तेमाल करना एक अच्छा आईडिया हो सकता है। इसके लिए टमाटर का पेस्ट बनाएं और उसमें से बीजों को अलग करें। अब इसमें दो से तीन चम्मच शहद मिलाएं। अब चेहरे को क्लीन करके इस पेस्ट को इस्तेमाल करें। जब यह मास्क सूख जाएं तो हल्के गुनगुने पानी की मदद से चेहरा वॉश करें।
टमाटर और पपीते का फेस पैकइस फेस पैक से न सिर्फ चेहरे को दाग़-धब्बे दूर होंगे बल्कि चमक भी आएगी। इसे बनाने के लिए 7-8 कटे हुए पपीते के टुकड़े और एक कटा हुआ टमाटर लें और इसे ब्लेंड कर पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा लें। फिर पानी से धो लें। आप चाहें तो इसमें शहद या नींबू का रस भी मिला सकती हैं।