विंटर टैनिंग से छुटकारा दिलाएगा टमाटर, आजमाए ये तरीके

गर्मियों के दिनों में तेज धूप से स्किन टैनिंग की समस्या बनी रहती हैं लेकिन सर्दियों के दिनों के लिए माना जाता हैं कि तेज धूप ना होने की वजह से इसका प्रभाव नहीं पड़ता हैं। जबकि ऐसा नहीं हैं सर्दियों के दिनों में भी चहरे पर काली छाया पड़ने लगती हैं। टमाटर में मौजूद फोलिक एसिड और विटामिन सी, मिनरल्स त्वचा में निखार लाने और स्किन टैनिंग दूर करने में मदद करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए इस विंटर टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए टमाटर के कुछ तरीके लेकर आए हैं जो मददगार साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

टमाटर और दूध

एक कटोरी में टमाटर का रस और कच्चा दूध मिक्स करके 5 मिनट तक रोज चेहरे की मसाज करें। मसाज के बाद चेहरे को 10 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें। गुनगुने पानी के साथ चेहरा धो कर चेहरे पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

टमाटर, ओटमील और दही

आधे टमाटर का छिलका उतारकर उसे एक कटोरी में अच्छे से मैश करें। मैश करने के बाद उसमें 1 चम्मच दलिया और 1 चम्मच दही मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर 20 से 30 मिनट तक लगाएं। आप चाहें तो इन्हें अपनी बाजू, पैर और अन्य टैन वाली किसी भी जगह पर लगा सकती हैं। ऐसा हफ्ते में दो बार जरुर करें।

टमाटर और मुल्‍तानी मिट्टी

टमाटर का पेस्ट बनाकर उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं, दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट के लिए या फिर सूखने तक लगाएं। पैक लगाने के बाद चेहरे को एक दम स्थिर रखें, ज्यादा Movement करने से चेहरे पर झुर्रियां डल सकती हैं। पैक को उतारते वक्त हल्के हाथ से इसे गीला करें उसके बाद ही स्पंज की मदद से पैक रिमूव करें।