चेहरे की चमक बढाता है फेसपैक, इन ब्यूटी टिप्स की मदद से बनाए इसे असरदार

शादियों का सीजन हैं और सभी की चाहत होती है कि शादी-समारोह में सुन्दर दिखा जाए। ऐसे में आपके चेहरे की चमक को बढाने और ग्लो लाने में आपकी मदद करता है फेसपैक। जी हाँ, फेसपैक की मदद से आपकी त्वचा का रूखापन दूर होने के साथ ही रोमछिद्र भी खुल जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए फेसपैक से जुड़े कुछ ब्यूटी टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से इसे और भी असरदार बनाया जा सकता हैं और खूबसूरत चेहरा पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन ब्यूटी टिप्स के बारे में।

* फेस पैक लगाने से पहले जो सबसे जरूरी चीज़ें हैं वह आपके चेहरे की सफाई, और इसके लिए आप कच्चे दूध को रुई में भिंगो कर या क्लींजिंग मिल्क से चेहरे को साफ कर लें। ताकि चेहरे की गंदगी निकल जाए।

* चेहरे की अच्छे से स्क्रब करें इससे आपके रोम छिद्र खुलते हैं और चेहरे की अंदरूनी तौर पर सफाई होती है। इतना ही नहीं स्क्रब करने से आपके चेहरे पर हुए ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड से छुटकारा मिलता है।

* कोई भी फेस पैक लगाने से पहले स्टीम ज़रूर लें। अगर आप चाहें तो स्टीम की जगह आप एक तौलिए को गर्म पानी में डुबोकर अच्छी तरह निचोड़ लें और इससे अपना चेहरा थपथपा कर हल्के हाथ से पोंछे। इससे आपके स्किन पोर्स खुल जाएंगे और फेस मास्क गहराई तक स्किन की सफाई करेगा।

* फेसपैक को बिल्कुल सूख जाने के बाद हटाना, ऐसा करने से बचें। इससे त्वचा रूखी हो जाती है और उसमें झुर्रियां जल्दी आती हैं। फेसपैक जैसे ही हल्का सूखने लगे, उसी वक्त चेहरे को गुनगुने पानी या फिर ताजे पानी से धो लें।

* फेसपैक हमेशा नहाने के बाद लगाएं। अधिकतर लोग नहाने से पहले ही फेसपैक लगाते हैं लेकिन ऐसा करने से बचें। नहाने से पहले फेसपैक लगाने से चेहरे की नमी कम होने लगती है। जबकि नहाने के बाद त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और फेसपैक चेहरे के अंदर तक पहुंचकर इसकी रौनक बढ़ाने का काम करता है।

* मास्क लगाने के बाद खीरे या आलू के टुकड़ों को आंखों पर रखें ताकि इनको शांति मिल सकें।

* फेसपैक को सीधे ब्रश से लगाने की बजाय इसे मसाज करते हुए लगाएं। ऐसा करने से फेसपैक चेहरे की अंदरूनी सतह तक पहुंचकर काम करता है। 10 मिनट की मसाज देते हुए पैक को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें। इसके बाद पानी से चेहरा साफ कर लें।

* फेसपैक लगाने के बाद आंखें बंद करके थोड़ी देर रिलैक्स होकर बैठें। ऐसा करने से चेहरे की त्वचा को आराम पहुंचता है। फेसपैक लगाने के बाद बातचीत करने से बचें क्योंकि इस तरह चेहरा सिकुड़ता है। यह सिकुड़न आपके चेहरे की त्वचा को ढीला कर देती है।