आँख शरीर का सबसे प्यारा हिस्सा है जो हमे इस पूरी दुनिया को दिखाता है।आँख सुंदर होने पर ही लोगो का आकर्षण का केंद्र बनती है अगर यही सुंदर नही है तो आकर्षण का कुछ मतलब नही रहता है। फिर कई बार महिलाये ऐसी गलतिया कर देती है जिनकी वजह से उनकी आँखों का सोंदर्य खराब हो जाता है। आज आपको आँखों को सुंदर बनाए रखने के तरीके के बारे में बतायेगे तो आइये जानते है इस बारे में....
# आँखों को सुंदर बनाये रखने के लिए देर तक काम न करे और इन्हें थोडा आराम भी दे।
# आँखों को सुंदर बनाने के लिए खीरे का उपयोग करे और कुछ देर के लिए इन्हें आँखों पर रख ले ताकि इससे आँखों की थकन कम हो जाए।
# आँखों को सुंदर बनाने के लिए अच्छे वाले काजल का ही प्रयोग करे और काजल को कुछ इस तरह से लगाये की वह अपने आप ही लोगो को आकर्षित करे।
# दिनभर में कम से कम 5 बार आँखों की कसरत करे जिससे उन्हें आराम भी मिलेगा और साथ उनमे नमि भी बरकरार रहेगी।
# आराम देने के लिए कुछ नही मिले तो अपनी हथेली को आपस में रगड़े और गर्महोते ही इसे अपनी आँखों पर रखे जिससे आँखों को आराम भी मिलेगा और साथ ही वह सुंदर भी नजर आएगी।