Beauty Tips : फेसिअल करने से पहले इन बातों को जान लेना है जरुरी

आज के दौर में धूल-मिट्टी, पॉल्यूशन के कारण वक़्त से पहले ही चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है, ऐसे में उसकी सही देखभाल के साथ ही फेशियल भी ज़रूरी है। फेशियल से न सिर्फ़ चेहरे का निखार बढ़ेगा, बल्कि पार्लर में बीताए वो एक घंटे आपको सुकून भी दिलाएंगे, फेशिलय के दौरान चेहरे से लेकर गर्दन तक का मसाज किया जाता है। ज्यादातर महिलाएं अपनी त्वचा की उचित देखभाल के लिये फेशियल को ज्यादा महत्व देती है जो त्वचा के लिये काफी जरुरी है यदि आप भी नियमित रूप से फेशियल करने के लिये पार्लर जाती है तो फेशिय़ल कराने के दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान होना चाहिये। जिससे की आपके रूप में और निखर आ सकें। तो फॉलो करें ये रूल्स अपना बेस्ट फेशियल पाने के लिए।

* शाम को करवाएं फेशियल : अपना अपॉइंटमेंट ऐसे लें की जब आप फेशियल करवाकर निकलें तब धूप ना हो। क्योंकि जब आप फेशियल करवाती हैं तो आपकी त्वचा सेंसिटिव होती है और ऐसे में सूरज की किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

* फेशियल के साथ न कराएं दूसरे स्किन ट्रीटमेंट
: फेशियल के दौरान चेहरे पर कई तरह की क्रीम और मसाज से चेहरा भी थक जाता है, ऐसे में थ्रेडिंग, ब्लीचिंग जैसे काम उसी दिन की बजाय बाद में कराएं। मानाकि आपके पास समय की कमी होती है, लेकिन स्किन की केयर भी तो आपको ही करनी है ना?

* फेशियल के 4 घंटे तक मुंह ना धोएं : अपनी त्वचा को फेशियल में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स के फायदों को सोखने दीजिए। अगर आपका चेहरा बहुत रूखा लगने लगे तो फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें और अगर ऑयली लगे तो अपने चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मार लें।

* ख़ूब पानी पीएं
: फेशियल से पहले और बाद में ख़ूब पानी पीएं। कॉफी, अल्कोहल, सोडा ड्रिंक आदि फेशियल कराने से एक दिन पहले और बाद तक न पीएं।

* पिंपल हो तो न कराएं फेशियल
: यदि पिंपल निकल आएं हैं, तो पार्लर जाना कैंसल कर दें। पिंपल्स ठीक होने के बाद ही फेशियल करवाएं। यदि स्किन ऑयली है, तो फेशियल के बाद मसाज न कराएं।

* दिन में फेशियल के बाद ना भूलें सनस्क्रीन : अगर आपने दिन में फेशियल करवाया है तो salon से निकलने से पहले, अपने चेहरे और गर्दन पर क अच्छी क्वॉलिटी का सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। वैसे तो ये काम आपके पार्लर वालों को ही करना चाहिए।

* पार्टी में जाना है : तो आप बिल्कुल तरोताज़ा और दमकती हुई दिखना चाहतीं थी इसलिए आपने पार्टी से कुछ घंटे पहले फेशियल करवा लिया। बहुत बड़ी गल्ती! अपना फेशियल पार्टी से 2-3 दिन पहले करवाएं, फिर भी आपका चेहरा दमकता हुआ लगेगा और आपकी त्वचा मेकअप के लिए भी तैयार होगी।