किसी भी महिला के लिए उसके बालों की बहुत अहमियत होती हैं जो कि उनका रूप संवारने का काम करते हैं। लेकिन बालों की देखभाल करना कोई आसान काम नहीं हैं। पसीने और धूल-मिट्टी के कण की वजह से बालों को शैंपू करने की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन हर दूसरे दिन बाल धोना कोई फायदे की बात तो है नहीं। ऐसे में बालो से बदबू आने लग जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से बालों की दुर्गंध से निजात पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
ड्राई शैंपू
अगर आपके सिर की त्वचा ज्यादा ऑइली है तो शैंपू करने के अगले दिन से ही बालों में कुछ गंध सी आने लगती है। इससे बचने के लिए आपको ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। हेयर मिस्ट का करें इस्तेमाल
हेयर मिस्ट बालों को न केवल हाइड्रेट करता है बल्कि उलझन को भी सुलझाता है। साथ ही इसकी मदद से बालों में भीनी सी खुशबू भी बनी रहती है। अगर आप बाजार से हेयर मिस्ट नहीं खरीद पा रहीं तो परेशान न हों। इसे घर पर भी बनाया जा सकता है। नारियल का तेल, एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लीजिए। घर से बाहर निकलते समय इसे बालों में स्प्रे करके देखिए। पूरे दिन बालों से भीनी महक आती रहेगी।हेयर ब्रश पर परफ्यूम छिड़क लें
थोड़े से परफ्यूम से बालों को कोई नुकसान नहीं होगा। बालों पर हेयर ब्रश का इस्तेमाल करने से पहले उस पर थोड़ा सा परफ्यूम छिड़क लें। ऐसा करने से भी बालों से दुर्गंध दूर हो जाएगी और आपके पास से दिनभर भीनी-भीनी सुगंध आती रहेगी।