आँखों के काले घेरे झट से हो जायेंगे छु-मंतर इन ब्यूटी टिप्स की मदद से

चेहरे की खूबसूरती बढाने में आँखों का सबसे बड़ा ओग्दन माना जाता हैं। किसी से भी मिलते हैं तो सबसे पहला कांटेक्ट आँखों का ही होता हैं। आपने वो गीत तो सुना ही होगा "तेरी आँखों में वो जादू हैं"। लेकिन ये जादू तब चल नहीं पाता जब आँखों के निचे काले घेरों ने अपनी जगह बना ली हो तो। फिर उन आँखों का काला जादू अपना असर दिखाने लग जाता है। इन काले घेरों को वैसे तो मेकअप से छिपाया जा सकता हैं। लेकिन हम आपको बता रहे हैं कुछ नेचुरल नुस्खे जिनसे आप हमेशा के लिए इन काले घेरों से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* टमाटर : टमाटर मे कई ऐसे गुण होते है जो स्किन के डार्क कलर को हल्का कर देते है और स्किन को ग्लो बना देते है एक चमच्च टमाटर का पेस्ट को नींबू की रूस की कुछ बूंदे मिला ले और मिश्रण तैयार कर ले। इस मिश्रण को अपनी आँखो के नीचे काले घेरे पर लगाए। इसे दस मिनिट तक यू ही लगा रहने दे और बाद मे ठंडे पानी से धो ले।

* खीरा : खीरे में कई ऐसे ऐसे गुण होते है जो स्किन के लिए लाभकारी है और खीर ठंडा होता है ये त्वचा का रंग गोरा और खून बढाने का काम करना है। इसके साथ खीर हमारे चेहरे की सूजन भी कम करता है। खीरे के छोटे टुकडो करके उसका जूस निकल ले और उसे ठंडा कर ले। अब एक रुई (cotton) को उस जूस में भिगोकर अपने आँखों के नीचे घेरे वाली जगह पर लगाये और 15 मिनट बाद धोले। इसे आप दिने में 2 बार एक हफ्ते तक करे।

* रोज वाटर : रोज वाटर में त्वचा को आकर्षक बनाने के गुण मौजूद होते हैं, जिससे आँखों के नीचे काले सर्किल को हल्का करने में हेल्प मिलती है । रोज वाटर में एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से यह स्किन के सेल्स को मजबूत करता है, नए टिश्यू बनते हैं, और आँखों के चारों ओर की त्वचा खूबसूरत बनती है।

* हल्दी और पाइनएप्पल जूस
: हल्दी में anti inflammatory गुण होते हैं और अनानास में स्किन की डार्कनेस कम करने वाले। यदि इन दोनों को मिला दिया जाए तो एक बहुत ही अच्छा आई मास्क बन जाता है जो की कालापन दूर करके आपको घेरो के कारण बूढ़ा और बीमार लगने से बचाता है। हल्दी में पाइनएप्पल जूस मिलकर एक पेस्ट बना लीजिए। इस पेस्ट को अपनी आँखों के चारो और लगाओ। 10 मिनिट्स बाद इसे गीले कपड़े से उतार दो। ऐसा रोजाना करो जब तक काले घेरे मिट ना जायें।

* कच्चे आलू
: यदि आप अपने काले घेरो को पूरी तरह से समाप्त करना चाहते है तो कच्चे आलू के रस का प्रयोग करें। कच्चे आलू आसानी से उपलब्ध होने वाला खाद्य पदार्थ है जिसका प्रयोग हम अपनी दैनिक जरूरतों में करते है। आँखों के नीचे से काले घेरो को समाप्त करने के लिए कच्चे आलू का एक टुकड़ा लें और इसे अपने आँखों के नीचे मलें। इसके अलावा आप इसके मिश्रण का भी प्रयोग कर सकते है। सबसे पहले आलू का पेस्ट बना लें। उसके बाद इसे 30 मिनट के लिए प्रभावित क्षेत्र पर लगे रहने दें। सूखने के बाद इसे ठन्डे पानी से धो लें।