ठंड के साथ ही होने लगती हैं दाढ़ी में डैंड्रफ की समस्या, इन नुस्खों से मिलेगा छुटकारा

आने वाले दिनों में सर्दियां शुरू होने वाली हैं। मौसम में इस बदलाव के साथ ही जहां बालों का ख्याल रखने की जरूरत होती हैं, वहीँ दाढ़ी का भी खास ख्याल रखना होता हैं। ठंड के मौसम में डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या काफी बढ़ जाती है और दाढ़ी को भी इसका सामना करना पड़ता हैं। यह देखने में तो खराब लगता ही है साथ ही इससे बालों की ग्रोथ पर भी असर पड़ता है। रूसी के कारण आपकी दाढ़ी में खुजली की समस्या भी हो सकती है और आपको दाढ़ी कटवाने का मन कर सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आएं हैं जिनकी मदद से दाढ़ी को डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाने में मदद मिलेगी। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

बादाम का तेल

बादाम का तेल जिंक, विटामिन्स से साथ फैटी एसिड से भरपूर होता है। इसका इस्तेमाल करके आप अच्छी दाढ़ी पा सकते हैं। इसे लगाने के लिए बादाम के तेल को हल्का गर्म करें। इसके बाद इसे उंगुलियों में लगाकर रगड़े फिर इसे हल्के हाथों से मसाज करें। दूसरे दिन साफ पानी से धो लें। ये काफी फायदा करता है।

हर्बल सोप का करें इस्तेमाल

नहाने वाले साबुन ज्यादातर ड्राई होते हैं जो डैंड्रफ की वजह बन सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप बॉडी के साथ दाढ़ी पर भी हर्बल प्रॉडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। क्योंकि अलग-अलग साबुन के चक्कर में लोग लापरवाही कर जाते हैं लेकिन जब एक ही साबुन रहेगा तो ऐसी दिक्कत नहीं होगी। दाढ़ी को धोने के लिए हमेशा ठंडे पानी का यूज करें।

एलोवेरा जेल

नेचुरल मॉश्चराइजर के तौर पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन के अलावा बालों पर भी किया जा सकता है। दाढ़ी में रूसी की समस्या होने पर एलोवेरा की ताजी पत्तियों को काटकर उसका ताजा जेल निकालें और इस जेल को बालों में लगाएं। आधे घंटे तक इसे दाढ़ी में लगा रहने दें और उसके बाद ठंडे पी से चेहरा धो दें।


नींबू का रस

आप दाढ़ी की रूसी को दूर करने के लिए भी नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो फंगल इंफेक्शन को दूर करने में हमारी मदद करता है। नींबू के रस को दाढ़ी पर लगाने के लिए सबसे पहले नीबू का रस लें। अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं। इसके बाद रूई की मदद से इस मिश्रण को अपने दाढ़ी पर लगाएं। करीब 15 मिनट के बाद इसे नॉर्मल पानी से धो लें। इससे डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है।


मेथी के बीज

मेथी बालों की जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने का काम करता है। मेथी के दानों में एंटी-फंगल गुण होते हैं जो त्वचा पर बनने वाले यीस्ट को साफ करते हैं। डैंड्रफ की परेशानी से राहत के लिए मेथी के दानों को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें। अगले दिन सुबह मेथी के दानों को छान लें और इसको पीसकर पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट से दाढ़ी की मालिश करें। 10-15 मिनट के लिए इस पेस्ट को बालों में यूं ही लगा रहने दें और फिर पानी से इसे धो दें।

ऑलिव ऑयल

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच ऑलिव ऑयल लें। अब इसे हल्का सा गर्म करें। इस गुनगुने तेल से दाढ़ी की मालिश करें। इसके बाद गर्म पानी से सूती कपड़े की मदद से दाढ़ी की सिंकाई करें। सूती कपड़े को कम से कम 15 मिनट के लिए अपने दाढ़ी पर रखें। इसके बाद इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें। नियमित रूप से इसे फॉलो करने से दाढ़ी के डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है।


अंडा
अंडे से रूसी की समस्या को कम किया जा सकता है। इसके लिए 2 अंडों को हल्के गुनगुने पानी में डालकर मिलाएं। इस पैक को कम से कम 20 मिनट तक दाढ़ी पर लगाएं।