मेकअप को खूबसूरती बढाने का सबसे अच्छा जरिया माना जाता हैं। लेकिन कभीकभार कुछ मेकअप मिस्टेक्स की वजह से आपकी ख़ूबसूरती बढ़ने की बजाय कम हो जाती हैं। जी हाँ, ऐसा ही होता है जब आप अपनी आँखों को आकर्षक बनाने के लिए काम में लिए जाने वाले आई शेडो का चुनाव करते हैं। आई शेडो का चुनाव स्किन टोन के मुताबिक ही होना चाहिए तभी यह आप पर अच्छा लगता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मेकअप से जुड़ी जानकारी लेकर आए है कि किस स्किन टोन के लिए कैसा आई शेडो किया जाए। आइये जानते है इसके बारे में।
* मीडियम स्किन
मीडियम स्किन टोन वाली लड़कियों को रॉस-गोल्ड या Bronze shades चुनने चाहिए। यह आपकी आंखों को खूबसूरत और कूल लुक देगा। * डार्क स्किन
यदि आपकी स्किन टोन सांवली है तो डार्क Bronze shimmer या बरगंडी के साथ अपनी आंखों को ब्राइट लुक दे। वहीं व्हाइट या किसी तरह के यैलो आईशैडो शेड्स को न लगाएं।
* फेयर स्किन
गोरी त्वचा के लिए सबसे अच्छे कलर ग्रे के साथ मिलाकर ब्राउन और ग्रे-बेज हैं। वहीं अगर पकी त्वचा का रंग हल्की पीली है तो पिंक और रैड आपकी आंखों की चारों तरफ से लालगी दिखाएगा, जिससे आप बीमार और थके हुए लगेगी। * डिप डार्क स्किन
अगर आपकी स्किन काली है तो Emerald Green या पर्पल शेड्स चुनें। इससे आंखों को खूसूरत लुक दिया जा सकता है।