नेल आर्ट बढाता है आपके हाथों की ख़ूबसूरती, जरूर ध्यान रखें इससे जुड़े ये टिप्स

खूबसूरत दिखना हर लड़की की पहली पसंद होती है और इसके लिए लडकियाँ कई तरीके आजमाती हैं। इन्हीं तरीकों में से एक है नेल आर्ट जिसकी मदद से लडकियाँ अपने हाथों की ख़ूबसूरती में इजाफा करती हैं। लेकिन नेल आर्ट करवाते समय कुछ बातों पर ध्यान देना भी जरूरी होता है जिससे इनका आकर्षण बढ़ सके। इसलिए आज हम आपके लिए नेल आर्ट से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए है जो आपके लिए मददगार साबित होंगे। तो आइये जानते है नेल आर्ट से जुड़े इन टिप्स के बारे में।

* नेल आर्ट के लिए सबसे पहले आपको अपने नाखूनों की सफाई, उनके आकार और उनकी कंडीशनिंग पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए अपने नाखूनों को नींबू और मीठा सोडा वाले गुनगुने पानी में डालकर रखें और कुछ देर रखने के बाद उन्हें कपड़े से पोंछकर साफ कर लें।

* इसके बाद नाखूनों को फाइलर की सहायता से मनचाहा आकार दें, ताकि वे कुतरे हुए और बेतरतीब नजर न आएं। आप चाहें तो नाखूनों को गोल, अंडाकार, चौकोर शेप दे सकती हैं।

* नाख़ूनों को कंडीशन करने के बाद उनपर बेसिक कोट लगाएँ। बेसिक कोट नाख़ूनों को नेल पेंट से होने वाले नुकसान से बचाती है। इससे नाख़ूनों पर दाग भी नही पड़ते। बेसिक कोट हमेशा अच्छे ब्रांड की लगानी चाहिए, इससे हमारे नाख़ूनों पर पीलापन नही आता।

* अपनी पसंद के रंग को नाख़ूनों पर सही तरीके से लगाएँ। नेल पेंट को हमेशा तरीके से लगाना चाहिए झाड़ू की तरह पोतना नही चाहिए। कलर आपकी पर्सनालिटी से मैच करता हो तो अच्छा रहेगा। पहले कोट के सूख जाने के बाद, नेल पेंट का दूसरा कोट लगाएँ। नाख़ून के आस पास लगे कलर को हटा दे। और इसके सूखने का इंतजार करे।

* घर पर बारीक ब्रश की सहायता से आप डिजाइन कर सकती हैं या फिर बाजार में नेल आर्ट के लिए काफी सारे टूल्स उपलब्ध हैं जिन्हें प्रयोग करना बेहद आसान है।

* अतिरिक्त डेकोरेशन के लिए आप कलरफुल स्टोन, ग्लिटर आदि का प्रयोग कर सकती हैं। डिजाइन पूरी होने के बाद इसे सूखने दें और अंत में शाइनर का प्रयोग करें ताकि नाखूनों में नैचुरल चमक दिखाई दे।

* कोई भी नेल पेंट एक कोड या फिर दो कोड में ही लगाना चाहिए। अगर आप उससे ज्यादा कोड लगाते हैं तो नेलपेंट की शाइनिंग चली जाती है। आप कुछ देर के लिए मार्बल्स नेल्स की डिजाइन पाना चाहती हैं तो प्लास्टिक रैप का इस्तेमाल करें। पहले नेल को किसी बेस कलर से पेंट करें और बाद में इसे सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद डबल कोट नेलपॉलिश अप्लाई करें। अब किसी क्रम्बल प्लास्टिक पीस को नेल के उपर चिपकायें। जब प्लास्टिक रैप गीले नेल्स पर टच करता है तो नेल्स में मार्बल्स इफेक्ट आता है।