बालों को समय-समय पर सही देखभाल और पोषण की जरूरत होती हैं अन्यथा इससे जुड़ी कई समस्याएं उभरने लगती हैं जो बड़ी परेशानी का कारण बनती हैं। बालों की ऐसी ही एक समस्या हैं डैंड्रफ की जो गर्मियों के इन दिनों में बहुत उभरती हैं। यह खुजली का कारण तो बनती ही हैं लेकिन साथ में ही दूसरों के सामने आपको शर्मिंदा भी करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए दही से बना हेयर मास्क लेकर आए हैं जो बालों में डैंड्रफ की समस्या से आपको छुटकारा दिलाएगा। तो आइये जानते हैं इस हेयर मास्क के बारे में। हेयर मास्क के लिए सामग्री
मेथी के दाने - 1 चम्मच फुल फैट दही - 5 चम्मच (बालों की लंबाई के मुताबिक कम या अधिक) ऑलिव ऑयल - 1 चम्मच बनाने और इस्तेमाल करने की विधि
- मेथी के दानों को अच्छे से साफ कर रातभर पानी में भिगो कर रखें। - सुबह इसे पानी से निकालकर मिक्सी में डालकर पीस लें। - अब इसे कटोरी में निकालकर दही और ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। - आप हेयरमास्क बनकर तैयार है। इसे अपने बालों की जड़ों से लगाते हुए पूरे बालों पर अच्छे से लगाएं। - इसे 1 घंटे तक लगा रहने दें। - तय समय के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।