इस तरह करें वी लाइन शेप फेस का मेकअप, दिखेंगी और भी खूबसूरत

यह तो सभी जानते हैं कि महिलाएं अपने चहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि अगर मेकअप को चहरे की शेप के अनुसार किया जाए तो इसका निखार और आकर्षण और भी निखारता हैं। आज हम आपके लिए इस कड़ी में वी लाइन शेप फेस के लिए किए जाने वाले मेकअप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आएगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- वी लाइन शेप फेस का मेकअप करते समय ब्लश को चीकबोन्स के निचले हिस्से में लगाकर चीकबोन्स पर लगाएं। ब्लश का शेड चुनते हुए हल्के और गाढ़े पिंक की जगह डार्क पीच या ब्राउन कलर के ब्लश को चुनें। कोशिश कीजिए कि शाइनी और ब्राइट ब्लश न लगाएं, क्योंकि इससे आपके गाल ज्यादा फूले हुए लगेंगे।

- यहां भी ब्लश को बाकी मेकअप के साथ पूरी तरह से ब्लेंड कर लें, जिससे इसकी शार्प लाइन न दिखे। आपके माथे को चौड़ा दिखाने के लिए जरूरी है कि आईब्रोज सेंटर से थोड़ी अलग हों। इसके लिए आई ब्रो के आखिर में ऊंची आर्क वाली आइब्रो शेप अच्छी रहेगी।

- होठों पर लिप लाइनर लगते समय अपनी सामान्य लाइन को ही फॉलो करें। अगर आप अपने होठों को चौड़ा करेंगी तो आपकी चिन पतली दिखने लगेगी, इसलिए ऐसा करने से बचें। ब्राइट और ग्लॉसी लिप कलर के बजाय मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें और अपने होंठों को मोटा दिखाने की कोशिश करें। ये आपके लिप्स को प्लम्प शेप देगा। इसके साथ ही ये आपके लिप्स को और ज्यादा ड्रामेटिक दिखाएगा। अगर आप अपने लिप्स को और ज्यादा ड्रामेटिक दिखाना चाहती हैं, तो लिप कलर को अपनी जॉ लाइन से थोड़ा दूर रखें।

- ऐसे चेहरे पर जरूरत होती है वॉल्यूम देने की, इसलिए आप बालों को लेयर्स में कटवा सकती हैं। इससे बाल घने नजर आते हैं और चीकबोन्स भी कम नजर आने लगती है। मल्टीपल लेयर व डिस्कनेक्शन कट भी ऐसे चेहरे के लिए अच्छा विकल्प है। मल्टीपल लेयर कट से डायमंड फेस पर सॉफ्टनेस नजर आती है और डिस्कनेक्शन कट से बालों की लंबाई संतुलित रहती है। चेहरे के आकार के अनुसार, छोटे-छोटे फ्लिक भी निकालना सही रहेगा।

- अगर आप चश्मे का यूज करती हैं, तो वी शेप फेस ऊपर से काफी पतला होने कि कारण आपके लिए कैट आई फ्रेम सही विकल्प होगा। वी शेप फेस पर लंबे और कर्व्स वाले इयररिंग्स अच्छे लगते हैं। अधिक स्टोन वाले और हूप इयररिंग्स भी इस तरह के चेहरे पर काफी जंचते हैं। अगर आपका चेहरा भी वी शेप है, तो लंबे इयररिंग्स न पहनें। ईयर कफ भी वी शेप फेस पर खूबसूरत लगेंगे, इन्हें भी आप ट्राई कर सकती हैं।