बिना फेशियल के मिनटों में बढ़ाए चेहरे का निखार, आजमाए यह फेसपैक

लड़कियां अपनी खूबसूरती को बढ़ाने और चहरे पर निखार पाने के लिए पार्लर जाकर महंगा फेशियल करवाती हैं। लेकिन आज हम आपके लिए घर पर बना एक ऐसा फेसपैक लेकर आए हैं जो मिनटों में बिना फेशियल के चेहरे का निखार बढ़ाएगा। यह फेस पैक चेहरे की अंदरूनी सफाई करते हुए डेड स्किन को दूर करता हैं और चेहरे पर ग्लो लाता है। इससे चहरे की कई समस्याओं जैसे पिंपल्स, झुर्रियां, झाइयां, पिगमेंटेशन, डार्क सर्कल्स जैसी समस्याएं आसानी से दूर की जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इस फेसपैक के बारे में।

आवश्यक सामग्री

एलोवेरा जैल - 1/2 चम्मच
खीरा जैल - 1/2 चम्मच
शहद - 1/2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी - 1/2 चम्मच
गुलाबजल - 1 चम्मच
चंदन पाउडर - 1/2 चम्मच
टमाटर का रस - 1/2 चम्मच

पैक बनाने की विधि

सबसे पहले बाउल में सारी सामग्री मिक्स करें। ध्यान रखें कि पेस्ट में गांठे ना बनें। अगर आपकी स्किन को टमाटर सूट नहीं करता तो आप नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश से अच्छी तरह साफ करें। इसके बाद 10 मिनट स्क्रब करके चेहरे को क्लीन कर लें। स्क्रब से डेड स्किन निकल जाएगी। इसके लिए आप मार्कीट या होममेड स्क्रब का यूज कर सकते हैं। इसके बाद पैक की मोटी परत चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आधे कटे टमाटर से चेहरे की 2-3 मिनट बाद मसाज करने के बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।

कितनी बार करें इस्तेमाल?

आप इस पैक को हफ्ते में 3 बार यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो रोजाना भी इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप रोजाना इस पैक का इस्तेमाल करेंगे तो सिर्फ 15 मिनट लगाएं। जबकि हफ्ते में 3 बार लगा रहे हैं तो 20-25 मिनट पैक लगाएं।