सर्दियों के इस मौसम में चहरे की खूबसूरती बनाए रखना कोई आसान काम नहीं हैं क्योंकि इन दिनों में त्वचा का रूखापन होना आम समस्या होती हैं और त्वचा की रंगत खोने लगती हैं। इसके लिए महिलाएं पार्लर में अपना लंबा समय बिताती हैं जो कि महंगा साबित होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर ही निखार पाने का एक बेहतरीन फेसपैक लेकर आए हैं जो चहरे की खोई हुई चमक लौटाए और आपको निखार दिलाए। तो आइये जानते हैं इस फेसपैक को बनाने का तरीका। आवश्यक सामग्री
हल्दी पाउडर - 1/4 टीस्पून शहद - 1 टीस्पून कार्न स्टार्च - 2 टेबलस्पून फेसपैक बनाने का तरीका
कार्न स्टार्च और हल्दी पाउडर में शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। उसके बाद स्किन के हिसाब से बाकी चीजें मिलाकर तैयार पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट तक अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। ऑयली स्किन वाली औरतें इस पैक में 1/4 टेबलस्पून दही और 1 टीस्पून नींबू के रस मिलाकर लगाएं। ड्राई स्किन वाली महिलाएं इस पैक में 1 टीस्पून नारियल तेल या फिर बादाम के तेल के साथ मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करें। पैक सूखने के बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी के साथ धो लें। इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार करें।