करेले का यह फेसमास्क दिलाएगा झुर्रियों से छुटकारा, जानें इसका तरीका

गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी हैं और इस दौरान त्वचा का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती हैं क्योंकि पसीने की वजह से त्वचा में थकान आने लगती हैं। ऐसे में त्वचा मुरझाने लगती हैं और झुर्रियां पड़ने लगती हैं। ऐसे में आपके लिए विटामिन-सी, आयरन, बीटा-केराटिन, पोटेशियम, कैल्शियम जैसे कई गुणों से भरपूर करेला फायदेमंद साबित हो सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए करेले से बना फेस पैक बनाने का तरीका लेकर आए हैं जिसकी मदद से आपको झुर्रियों से छुटकारा मिलेगा। तो आइये जानते हैं इस फेसमास्क के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 बड़ा चम्मच करेले का रस
- 1 बड़ा चम्मच दही
- 1 अंडे की जर्दी

फेस पैक बनाने की विधि

एक कटोरी में सभी सामग्री को एक साथ मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। इसे 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद अपने चेहरे पर थोड़ा पानी छिड़कें और कुछ सेकंड के लिए अपने चेहरे को धीरे-धीरे गोल गति में स्‍क्रब करें। फिर गर्म पानी का उपयोग कर के चेहरे को धो लें।