चेहरे पर इन 4 चीजों का इस्तेमाल देता हैं गंभीर परिणाम, जानें और बचें

शायद ही ऐसा कोई होगा जिसे सुंदर त्वचा की चाहत नहीं होगी। हर कोई अपने चहरे की सुंदरता को बढाने के लिए हर संभव प्रयास करता हैं। लेकिन अक्सर इन प्रयास में व्यक्ति कुछ ऐसा कर जाता हैं जो उनकी त्वचा के लिए परेशानी का कारण बन जाता हैं। जी हाँ, अनजाने में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो आपकी त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनका इस्तेमाल चेहरे पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

टुथपेस्ट

कुछ लोग चेहरे पर मौजूद पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए टुथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं। मगर ऐसा करने से त्वचा को नुकसान पहुंचता है। भले टुथपेस्ट आपका पिंपल गायब कर दे, मगर हर रोज या फिर महीने में 2 से बार इसका इस्तेमाल करने से चेहरे को नुकसान पहुंचता है। पिंपल्स दूर करने के लिए भी अपनी डाइट पर ध्यान दें।

शैंपू

बालों को धोते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि शैंपू चेहरे पर न लगे। इससे आपकी त्वचा ड्राई होगी साथ ही इसका रंग भी गहरा होगा। बाजार में मिलने वाले साबुन और फेस वॉश के अपेक्षा शैंपू में ज्यागा केमिकल्स होते हैं। ये केमिकल्स चेहरे के त्वचा के लिए बिल्कुल ठीक नहीं होते।

साबुन

सर्दी हो या चाहे गर्मी चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए। साबुन चेहरे के ड्राइनेस को बढ़ाता है, जिससे सर्दियों में आपकी त्वचा खिची-खिची और बेजान दिखाई देती है।

बॉडी लोशन

कुछ लोग हाथ-पैर पर बॉडी लोशन लगाते हुए उसे अपने चेहरे पर भी लगा देते हैं। ऐसा करना बिल्कुल गलत है। चेहरे पर हमेशा फेस क्रीम का ही इस्तेमाल करना चाहिए। बता दें कि हमारे चेहरे की त्वचा शरीर के अन्य भागों की त्वचा से एकदम अलग है। ऐसे में चेहरे के लिए अलग से बनी फेस क्रीम का ही इस्तेमाल आपके लिए सही रहता है।