Holi 2018 : होली खेलने से पहले बाल और गाल पर लगाये ये चीजें, मिनटों में छुटेगा रंग

होली का त्योंहार आ चूका हैं और हर कोई इस त्योंहार का लुत्फ़ उठाने के लिए तैयार हैं। लेकिन रंगों के इस त्योंहार में हानिकारक रसायनों के कारण विशेष रूप से चेहरे की त्वचा और बाल को सबसे ज्यादा नुकसान होता हैं। इसलिए होली खेलने से पहले त्वचा और बालों कि देखभाल करना आवश्यक हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको लगाने से होली के रंग नुकसान को कम कर देते हैं और त्वचा और बालों को स्वस्थ रखते हैं। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जी होली खेलने से पहले काम में लेनी चाहिए।

* नारियल तेल : नारियल तेल न केवल आपके बालों के लिए अच्छा होता है बल्कि यह आपके त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। खासकर इसका प्रयोग आप रंग खेलने से पहले अपने चेहरे पर करें। इसके ऊपर रंग आसानी से बिल्कुल भी नहीं चढ़ता है। और तो और जो भी केमिकल होते हैं उसे यह स्किन के अंदर जाने से रोकता है। इसलिए रंग से पहले अपने चेहरे पर नारियल तेल लगाना न भूलें।

* कोल्ड क्रीम : चेहरे को रंगों से बचाने के लिए आप कोई भी अच्छी क्वालिटी के कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न तो आपकी त्वचा खिंची-खिंची सी महसूस होगी और न ही रंग का असर अंदर तक होगा। इसलिए रंग खेलने से पहले आप कोल्ड क्रीम का प्रयोग जरूर करें।

* ग्लिसरीन और अरोमा : केमिकल युक्त रंग से होने वाले एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल इंफेक्शन से खुद को बचाने के लिए आप ग्लिसरीन और अरोमा ऑयल की कुछ बुंदें मिलाकार त्वचा पर लगाएं। इससे आप अपने स्किन को रंगों से बचा सकती हैं।

* बालों में तेल लगाएं : होली खेलने से 15-30 मिनट पहले बालों में अच्छे से रंग लगाएं ताकि जब होली खेलने के बाद बालों से रंग छुड़ाने में समस्या न हो।

* हेयर सीरम : बालों की केयर करना सबसे ज्यादा जरुरी है ऐसे में बालों के लिए आप हेयर सीरम या फिर किसी अच्छे कंडीशनर का भी उपयोग कर सकती है। इन उत्पादों को लगाने के बाद आपके बालों को सूखेपन से सुरक्षा मिलेगी साथ ही खुजली से भी राहत मिलेगी