टीवी की चर्चित बहु हिना खान आज अपने फैशन और खूबसूरती से सभी का दिल जीत चुकी हैं। समय के साथ हिना की खूबसूरती भी बढ़ती जा रही हैं। हिना खान की खूबसूरती के राज की बात करें तो वे इसके लिए घरेलू नुस्खों को ज्यादा आजमाती हैं। इसके बारे में खुद हिना खान ने एक इंटरव्यू में कहा था। आज इस कड़ी में हम आपको हिना खान की दिनचर्या में शामिल होने वाली उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो उनकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम कर रही हैं और इन्हें आप भी आसानी से आजमा सकती हैं।
होममेड फेस पैक का इस्तेमाल
वह स्किन केयर के लिए कैमिकल वाले मास्क यूज नहीं करती। इसकी बजाए वह संतरे के छिलकों के पाउडर में दूध मिलाकर लगाती हैं। साथ ही वह स्ट्रॉबेरी, हनी और दही को मिलाकर फेस स्क्रब की यूज करती हैं।
बालों का भी रखती है खास ख्याल|
बालों को सिल्की एंड शाइनी बनाने के लिए वह हफ्ते में 1 बार बादाम तेल से चंपी करती हैं। साथ ही वह बालों में अंडे, दही, लेमन जूस को मिक्स करके भी लगाती है।
घरेलू नुस्खे है हिना का ब्यूटी सीक्रेट्स
बता दें कि हिना केमिकल प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि घरेलू नुस्खों से अपनी स्किन का ख्याल रखती हैं। वह चेहरे पर टमाटर या मलाई से मसाज करती हैं, ताकि उनकी स्किन सॉफ्ट व मुलायम रहें।
गुलाबजल का यूज करती है हिना
सुबह अपने चेहरे को को हिना गुलाबजल से साफ करती हैं। इतना ही नहीं, मेकअप रिमूव करने के लिए भी हिना गुलाबजल ही लगाती हैं।
रेगुलर लेती हैं स्पा
शूटिंग के हेयर प्रॉडक्ट्स से उनके बाल खराब न हो इसके लिए हिना हर 1 महीने में हेयर स्पा ट्रीटमेंट लेती हैं।
हिना की स्किन केयर रूटीन
हिना खान घरेलू नुस्खो के साथ स्पा ट्रीटमेंट भी लेती हैं। वह हर 15 दिनों में फेस क्लीन करवाती हैं और जितना हो सकें मेकअप से दूर रहती हैं। एक्स्ट्रा पोषण के लिए वह लैक्टो कैलामाइन लोशन यूज करती है।
सोने से पहले नहीं भूलती ये काम
स्किन को मॉइस्चराइज रखने के लिए हिना सोने से पहले चेहरा क्लीन करती हैं और फिर बादाम तेल लगाती हैं। होंठों पर नमी बनाए रखने के लिए वह लिप बाम लगाना भी नहीं भूलती।
पीती हैं भरपूर पानी
अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए हिना दिनभर में कम से कम 10-12 गिलास पानी भी पीती हैं, जिससे उनकी बॉडी के साथ स्किन भी डिटॉक्स होती हैं। साथ ही नारियल पानी का सेवन भी उनकी ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट है।