आपके लुक को बेहतरीन बनाने का काम करते हैं ये प्रोडक्ट्स, मेकअप किट में जरूर करें शामिल

सुंदर दिखने के लिए महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं। मेकअप आज के समय में चाहत से ज्यादा मजबूरी बन गया हैं। रोजमर्रा की जिंदगी हो या पार्टी-फंक्शन सभी जगह पर मेकअप की जरूरत पड़ती हैं। मेकअप लगाने से आपके चेहरे के दाग-धब्बे छुपाने में मदद मिलती है और नई चमक देखने को मिलती हैं। परफैक्ट मेकअप के लिए मेकअप किट और उसमें सही प्रोडक्टस का होना बहुत जरूरी है। कई बार किट में सभी जरूरी मेकअप का सामान न होने की वजह से मेकअप से अक्सर वैसा लुक नहीं मिल पाता, जैसा मिलना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके मेकअप किट में जरूर होने चाहिए। ये मेकअप प्रोडक्ट्स आपके लुक को बेहतरीन बनाने का काम करते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

मेकअप ब्रश

बहुत सी महिलाओं के बैग में अक्सर ही आपको मेकअप ब्रश गायब नजर आता है। आप ऐसी गलती न करें क्योंकि मेकअप को सही तरह से मिलाने और कभी कभी ग्लिटरी और शिमर को अच्छी तरह से स्प्रे करने के लिए मेकअप ब्रश बहुत जरूरी होता है। कई मेकअप ब्रश एंटी-माइक्रोबियल फोम से बने होते हैं, जो कि बैक्टीरिया से लड़ने और एलर्जी से बचने में मदद करते हैं।

काजल

काजल आंखों के मेकअप के लिए बेहद जरूरी होता है। यह आंखों को आकर्षक और सुंदर बनाता है। आपकी किट में ब्लैक और चारकोल ग्रे काजल अवश्य होना चाहिए,क्योंकि यह हर ड्रेस के साथ मैच करता है।

प्राइमर

यदि आप चाहती हैं कि आपका मेकअप दिन भर लगा रहे, तो इसमें प्राइमर जादू की तरह काम करता है। प्राइमर मेकअप किट का सबसे ज्यादा जरूरी आइटम है। इसके बिना आपकी किट और मेकअप दोनों अधूरे हैं। यह आपके मेकअप को लांग लास्टिंग बनाता है साथ ही मेकअप को स्किन के भीतर जाने से रोकता है। आप सिलिकॉन बेस्ड, क्रीम बेस्ड प्राइमर को अपनी मेकअप किट में जगह दे सकती हैं।

परफ्यूम

मेकअप किट में से परफ्यूम को अलग न करें। परफ्यूम को अक्सर मेकअप किट के बाहर रखा जाता है, लेकिन इसे आप अपने किट में ही रखें तो ज्यादा बेहतर होगा। जिन लोगों में से परफ्यूम की खुशबू आती है, वो बड़ी आसानी से भीड़ में भी पहचाने जाते हैं। अगर आपको भी परफ्यूम लगाने का शौक है और आप कोई ऐसा परफ्यूम लगाना चाहते हैं जो दिनभर आपको महका कर रखे।

फाउंडेशन

आपकी मेकअप किट फाउंडेशन के बिना अधूरी है। ये उन लोगों की मेकअप किट में होना बहुत जरूरी है, जिनके चेहरे पर मुंहासे, दाग धब्बे या पिग्मेंटेशन डलनेस दिखाई देती है। इसे छुपाने और चेहरे को चमकदार बनाने के लिए फाउंडेशन बहुत काम आता है।

बी बी क्रीम

यदि आपको चेहरे पर फाउंडेशन नहीं लगाना है, तो बीबी क्रीम यूज करें। यह भी लगभग फाउंडेशन की तरह ही काम करता है,इससे चेहरे पर भारीपन नहीं, बल्कि काफी हल्कापन महसूस होता है। बेसिक आई शैडो अपनी किट में जरूर रखें, ताकि आप उसे मेकअप के दौरान लगा सकें। बहुत ज्यादा शेड के आई शैडो पैलेट न लें, बस कुछ बेसिक रंग के ही खरीदें।

लिपस्टिक

लिपस्टिक चाहे आप मैट फिनिश रखें या नॉर्मल सभी जरूरी रंग लिस्ट में होने चाहिए। न्यूड लुक के लिए एक लाइट शेड चाहिए तो डार्क-डीप लुक के लिए भी एक-दो शेड रखें। डॉर्क ब्राइट, पिंक और ब्राउन जैसे कलर्स के साथ एक-दो बिल्कुल डिफरेंट कलर की लिपस्टिक जैसे कत्थई या डार्क चॉकलेट कलर की जरूर रखें।

लिप लाईनर

लिप पर लिपस्‍िटक या ग्लास लगाने से पहले हल्का सा लिप लाईनर लगाने से वह फैलता नहीं है। साथ ही लिप्स को सही लुक भी मिल जाता है। कुछ कॉमन कलर के लिप लाईनर अपने मेकअप बॉक्स में जरूर रखें।

हाइलाइटर

हाइलाइटर की मदद से आप अपने फेस के हाई पॉइन्ट को एक्पोज कर सकती हैं। अगर आपको मेकअप में चीकबोन्स को हाइलाइट करना पसंद है, तो हाइलाइट इसके लिए एकदम बढिय़ा मेकअप का सामान है। हाइलाइट एक पाउडर की तरह होता है, जो आपके मेकअप को डेप्थ देकर चीकबोन्स को हाइलाइट करता है, जिससे आपका फेस फोटोजेनिक दिखाई देता है।

मस्कारा

अगर आपको मेकअप करना पसंद है और आप मेकअप किट तैयार करने जा रही हैं, तो इसमें मस्कारा को शामिल करना ना भूलें। यह मेकअप किट का अहम प्रोडक्ट है। अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें आंखों में लाइनर लगाने में परेशानी होती है, या फिर जिनका लाइनर कुछ देर बाद डार्क सर्कल क्रिएट करता है, तो ऐसे में मस्कारा बहुत मददगार होता है। यह आपकी आईलैशेज को और ज्यादा घना दिखाता है।