सभी अपने चेहरे को सुंदर दिखाने की चाहत रखते हैं और इसके लिए अपनी त्वचा का बहुत ख्याल रखते हैं, फिर चाहे मौसम कोई सा भी हो। त्वचा का सही ख्याल ना रख पाने के कारण स्किन पर पिंपल्स, एक्ने, रिंकल्स जैसी समस्याएं होती रहती हैं। ऐसे में त्वचा का ख्याल रखने का सबसे पहला चरण होता हैं चेहरे की सफाई। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा धोने के बाद चमक उठे। लेकिन अनजाने में कई बार लोग चेहरा धोते वक्त कुछ गलतियां ऐसी कर देते हैं जिसका त्वचा पर बुरा प्रभाव देखने को मिलता हैं। इनसे त्वचा का ग्लो खत्म होने लगता है और समय से पहले चेहरे पर बुढ़ापा नजर आने लगता है। तो आइए आज हम यहां बताते हैं कि आप फेस क्लीन करते वक्त किन गलतियों को करने से बचें।
गंदे हाथों से न करें चेहरा साफ अक्सर देखा गया है कि चेहरा धोते वक्त लोग हाथ नहीं साफ करते। सीधे फेसवॉश को हाथ में लकर चेहरे पर लगा लेते हैं। मगर यह तरीका गलत है। चेहरे पर कोई भी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट यूज करने से पहले हाथों को किसी एंटीसेप्टिक लोशन से साफ करना चाहिए और फिर चेहरे को साफ करना चाहिए। नहीं तो आपके चेहरा साफ होने की जगह इंफेक्शन से ग्रसित हो जाएगा, क्योंकि हाथों में जो गंदगी होती है वह चहरे पर लग जाती है और चेहरा वॉश करते वक्त वह फेसवॉश के साथ मिक्स हो कर चेहरे पर फैल जाती है। ऐसा न हो इसके लिए फेसवॉश को हाथों में लेने से पहले हाथों को वॉश कर लें।
गर्म पानी का इस्तेमाल कुछ लोग गर्म पानी से चेहरा धोते हैं जो हमारी स्किन के लिए अच्छा नहीं होता है। गर्म पानी से फेस धोने से त्वचा जल्दी खराब होने की पूरी संभावना होती है। गर्म पानी स्किन को रूखा बना देता है। इतना ही नहीं स्किन पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं। हमेशा अपने चेहरे को गुनगुने या ठंडे पानी से ही साफ करें।
एक ही तौलिये से बॉडी और फेस पोंछनादरअसल, आम घरों में ये एक नॉर्मल बात है। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप बॉडी और फेस को एक ही तौलिए से साफ करते हैं तो ये आपके चेहरे की त्वचा के लिए अच्छा नहीं है। इससे तौलिए में मौजूद बैक्टीरिया आपके चेहरे तक आ जाते हैं और स्किन पर स्पॉट और पिंपल्स हो सकते हैं।
जल्दबाजी से बचें चेहरे की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है। जब भी चेहरा धोएं, ध्यान रखें कि हाथ साफ हो और नाजुक हाथों से ही चेहरे पर फेसवॉश लगाएं। फेसवॉश को थोड़ी देर चेहरे की सतह पर रहने दें। चेहरा धोने के मामले में बिल्कुल भी जल्दबाजी ना करें।
गलत फेसवॉश का चुनावअक्सर ऐड देखकर या फिर किसी से पूछकर फेसवॉश ले आते हैं और इस्तेमाल में लाना शुरू कर देते हैं। यह बिल्कुल गलत है। हो सकता है कि आपकी स्किन ड्राई हो और आप और ड्राई करने वाला फेसवॉश उठा लाएं। इससे आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है। फेसवॉश अपनी स्किन के मिजाज के मुताबिक चुनें। किसी डर्मैटोलॉजिस्ट से सलाह ले लें तो ज्यादा बेहतर होगा।
मेकअप के साथ चेहरा धोनाजब भी चेहरा साफ करना हो तो पहले यह याद रखें कि मेकअप को मेकअप क्लीनर से क्लीन करने के बाद ही चेहरे को पानी से धोएं। अगर आप बिना मेकअप उतारे फेसवॉश कर रहे हैं तो मेकअप प्रोडक्ट अच्छी तरह नहीं उतरेंगे और इसमें मौजूद केमिकल्स चेहरे की स्किन का नुकसान कर देंगे।
चेहरे पर मॉइस्चराइजर को न लगाना लोग चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह एक गलत बात है। चेहरे को धोना जितना जरूरी होता है उतना ही धोने के बाद इसे मॉइस्चराइज करना जरुरी होता है। हमेशा फेसवॉश के बाद मॉइस्चराइजर लगाना जरुरी होता है। किसी भी प्रकार की त्वचा के लिए ऐसा करना सही होता है। एक अच्छा मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा के रोमछिद्रों को खुलने में मदद मिलती है,त्वचा चमकदार और लंबे समय तक स्वस्थ रहती है।
न धोएं बार-बार चेहरा गर्मियों के मौसम में अगर आप 3 से 4 बार चेहरा साफ करती हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं है क्योंकि इस मौसम में बार-बार पसीना चेहरे पर आता है और चेहरे को ऑयली बना देता है। मगर, अब मौसम बदल रहा। अब मौसम में तरावट आ गई है और ठंडी हवाओं के कारण चेहरे ड्राय रहने लगा है। ऐसे में अगर चेहरे को बार-बार साफ किया जाए तो यह ड्रायनेस और भी बढ़ सकती है। इस लिए इस मौसम में सुबह और रात में आप फेसवॉश से चेहरे को साफ करें और दिन में एक बार केवल पानी से चेहरे को साफ करके फेसक्रीम लगा लें