खूबसूरती में बाधा बन रही ब्लीच की जलन, इन उपायों से मिलेगी तुरंत राहत

हर लड़की अपनी खूबसूरत दिखने की चाहत को पूरा करने के लिए कई सौन्दर्य प्रसाधनों का उपयोग करती हैं। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स की मदद से लड़कियां अपने चहरे पर तुरंत निखार लाने की कोशिश करती हैं। इन्हीं में से एक तरीका होता हैं ब्लीच जो कि इंस्टेंट ग्लो दिलाता हैं। लेकिन कभीकभार इससे होने वाली जलन के डर से लड़कियां इसे करवाने से कतराती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से इस जलन से तुरंत राहत पाई जा सकती हैं और आपकी खूबसूरती बनी रहेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

नारियल तेल

नारियल तेल लगाने से भी ब्लीचिंग की जलन को कम किया जा सकता है। ब्लीच के बाद जब चेहरे पर जलन होनी शुरू हो तभी नारियल तेल से मसाज कर लें। मसाज करने से कुछ ही समय में जलन कम हो जाएगी।

हल्दी और दही

ब्लीचिंग की जलन को कम करने के लिए हल्दी और दही का पेस्ट लगाएं। दही में एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके बाद इसे एेसा ही रहने दें। एेसा करने से चेहरे की जलन से राहत दिलाकर एलर्जी और रैशेज को दूर करता है।

एलोवेरा

एलोवेरा में पाए जाने वाले गुण जलन को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। ब्लीचिंग की जलन को खत्म करने के लिए एलोवेरा जेल को लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें। कुछ देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। एेसा करने से जलन कम हो जाएगी।

खीरा

ब्लीच के बाद होने वाली जलन से छुटकारा दिलाने के लिए खीरे का फेसपैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए खीरे को पीस कर उसे चेहरे पर लगाएं।

लैवेंडर ऑयल

ब्लीचिंग जलन को कम करने के लिए लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल करें। ब्लीच करने के बाद जब स्किन पर रैशेज हो जाएं तो लैवेंडर ऑयल लगाएं।