सर्दियों के दिनों में त्वचा का ख्याल रखन बहुत मुश्किल होता हैं क्योंकि सर्दियों में त्वचा में रूखापन आने लगता हैं और निखार छिनने लगता हैं। ऐसे में सर्दियों के इन दिनों में आपकी खूबसूरती को बनाने का काम करेगा दूध जो मुंहासों को हटाने में मददगार साबित होता हैं, जी हां, दूध की मदद से सर्दियों के दिनों में मुंहासों से छुटकारा पाते हुए त्वचा का निखार पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो आपको सुंदरता दिलाए।
- आधा चम्मच काला तिल और आधा चम्मच सरसों को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर मुहांसे पर लगाने से मुहांसे समाप्त हो जाते हैं। दूध में थोडा सा नमक मिलाकर चेहरे पर सुबह-शाम लगाने से मुहांसे दूर होते हैं।- नीबूं का रस, आलू का रस, आटे का चोकर दूध में मिलाकर उबटन बनाकर मुंहासे के समय लगाएं, मुहांसे समाप्त हो जाएंगे।
- गुलाब के 2 फूलों को पीसकर आधा ग्लास कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता स्किन पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से धुल दें, स्किन गुलाबी और नर्म हो जाएगी।