बालों की सेहत बनाएंगे ये 3 जूस, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

महिलाओं के लिए उनके बाल कितने जरूरी होते हैं ये तो सभी जानते है क्योंकि महिलाओं का आकर्षण बढ़ाने और उन्हें स्टाइलिश बनाने में बालों का बड़ा महत्व होता हैं। वहीँ अगर बालों के साथ कुछ गड़बड़ी होने लगे जैसे बालों का टूटना, झाड़ना, रूखे होना आदि बड़ी समस्या बनते हैं। ऐसे में आपको बालों की सही देखभाल करने की जरूरत होती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे जूस बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से बालों की सेहत अच्छी बनी रहेगी। तो आइये जानते हैं इनके इस्तेमाल के बारे में।

नींबू का रस

नीबू का यूज तो हमेशा से ही सौंदर्य प्रसाधनों की तरह किया जाता रहा है। इसमें कई ऐसे गुण होते हैं, जो सेहत को तो लाभ पहुंचाते ही हैं, बालों को भी मजबूती देते हैं। नींबू का रस बालों की जड़ों पर लगाने से जड़ें मजबूत होती हैं। इससे बाल जल्दी बढ़ते हैं। थोड़ा सा नींबू का रस लें। इसमें ऐलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं। करीब 20-30 मिनट सूखने दें, फिर किसी माइल्ड शैम्पू से बालों को धो लें। इससे बालों और स्कैल्प में बैठी गंदगी निकल जाएगी।

प्याज का रस

प्याज का रस भी बालों से संबंधित हर तरह की समस्या को दूर करने के काम आता है। प्याज का रस बालों में दोबारा चमक लाने का काम करता है। इससे बाल शाइन करने लगते हैं। बालों का असमय सफेद होना भी बंद हो जाता है। अक्सर, बाल कहीं-कहीं से अधिक झड़ जाते हैं, ऐसे में नियमित रूप से प्याज का रस लगाने से बाल फिर से उगने लगते हैं। प्याज के रस में ऑलिव ऑयल मिलाएं। इसे बालों की जड़ों में लगाएं। कुछ ही महीने में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

अदरक का रस

अदरक में मौजूद विटामिन्स, मैग्नीशियम, कॉपर शरीर के लिए जितने महत्वपूर्ण होते हैं, उतने ही इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बालों के लिए भी फायदेमंद होते हैं। यह रूसी और स्कैल्प पर होने वाली खुजली की समस्या को दूर करता है। अदरक का रस निकाल लें। इसमें ऑलिव ऑयल या नारियल तेल मिला दें। अब स्कैल्प पर इसे लगाकर अच्छी तरह से मालिश करें। दो-तीन घंटे लगा रहने के बाद ऐंटी-डैंड्रफ शैंपू से बालों को धो लें। खुजली के साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी।