साउथ की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया जिन्होनें बॉलीवुड में भी अपनी एक खास जगह बना ली हैं अपनी अदाकारी के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। तमन्ना की सुंदर व ग्लोइंग स्किन को देखकर कोई भी उनका दिवाना हो सकता हैं। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि तमन्ना ब्यूटी प्रोडक्ट्स से ज्यादा नैचुरल चीजों की मदद से अपनी खूबसूरती का ख्याल रखती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल तमन्ना करती हैं।
त्वचा के लिए एलोवेरा
औषधीय गुणों से भरपूर होने से एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है। इससे चेहरे को ठंडक मिलने के साथ पिंपल्स, दाग,धब्बे, झुर्रियों, झाइयों से राहत मिलती है। ऐसे में खुद की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए तमन्ना साबुन की जगह एलोवेरा जेल को यूज करना पसंद करती है।
बालों में प्याज का रस
बात अगर उनके सुंदर, काले और घने बालों की करें तो वह बताती है कि वे बालों के लिए प्याज का रस यूज करती है। वह बालोें को धोने से पहले प्याज के रस से स्कैल्प की मालिश करती है। प्याज के रस से बालों को जड़ों से मजबूती मिलने के साथ झड़ने की परेशानी से राहत मिलती है। बाल घने, काले, डैंड्रफ फ्री और लंबे होने में मदद मिलती है।
चेहरे के लिए दही
तमन्ना अपनी स्किन केयर के लिए दही को यूज करती है। दही में मौजूद पौषक तत्व स्किन की गहराई से सफाई करने के साथ सुंदर व ग्लोइंग त्वचा दिलाने में मदद करते है। साथ ही इसमें जिंक होने से यह त्वचा पर जमा एक्सट्रा ऑयल साफ कर स्किन को नमी पहुंचाने का काम करता है। इसतरह दही एक नेचुरल बूस्टर के तौर पर काम करता है। इसलिए तमन्ना दही से फेशियल कर अपनी स्किन का अच्छे से ख्याल रखती है।
खुद को रखती है हाइड्रेट
शरीर और स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए तमन्ना दिनभर में खूब सारा पानी पीती है। इससे उनकी स्किन डाइड्रेट होने के साथ सुंदर और ग्लोइंग नजर आने में मदद मिलती है।