बेदाग़ चेहरे की चाहत को पूरा करेंगे ये फेशियल ऑयल, दैनिक तौर पर करें इनका इस्तेमाल

बेदाग और ग्लोइंग स्किन हर कोई चाहता हैं जिसके लिए आपको थोड़ी मेहनत भी करनी पड़ती हैं। लेकिन उम्र बढ़ने के साथ ही स्किन से जुड़ी कई समस्याएं खड़ी होने लगती हैं, खासतौर से स्किन पर फाइन लाइन्स और रिंकल्स आपको बूढ़ा दिखाने लगते हैं। अगर आपको लगता है कि पार्लर जा कर महंगे ट्रीटमेंट की मदद से चेहरे पर ग्लो या एंटी एजिंग इफेक्ट लाया जा सकता है तो आप गलत हैं। इसके लिए आपको त्वचा को कुदरती निखार देने की जरूरत होती हैं। आप ऑयल मसाज के जरिये भी बेदाग़ चेहरे की चाहत को पूरा कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं जो औषधि की तरह एक हफ्ते में ही अपना असर दिखाना शुरू कर देंगे। आइये जानें इनके बारे में...


ऐवाकाडो ऑइल

ऐंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज से भरपूर होने के कारण यह तेल ड्राई स्किन यानी रूखी त्वचा वाली महिलाओं के लिए भी उतना ही उपयोगी होता है, जितना कि ऑइली स्किन वाली महिलाओं के लिए। जैसे ही आप इसे अपनी त्वचा पर लगाती हैं ये आपकी त्वचा की अंदरूनी परत तक पहुंचकर त्वचा की क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को रिपेयर करना शुरू कर देता है। ये ऑइल आपकी त्वचा पर ओवर नाइट मास्क की तरह काम करता है। साथ ही आपकी त्वचा को जल्दी ही ग्लोइंग और एजिंग जैसी समस्याओं से मुक्त कर देता है।

नारियल तेल

हर घर में नारियल तेल होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि ये केवल खाने या बालों में लगाने के लिए ही नहीं, बल्कि स्किन के दाग-धब्बे, रंग निखारने, टैनिंग दूर करने और दानों को दूर करने वाला भी होता है। नारियल के तेल में अगर कपूर मिलाकर लगाया जाए तो इससे कील-मुहांसे दूर होगें। टैनिंग, झुर्रियों और झाईंयों को दूर करने के लिए आप इसमें नींबू का रस मिला कर मसाज करें। चाहे तो नारियल का तेल आप खाली भी चेहरे पर लगा सकते हैं। आपकी महंगी नाईट क्रीम से कहीं ज्यादा इफेक्टिव नारियल तेल होता है। बस रात में आप इस तेल में विटामिन ई मिलकर चेहरे पर मसाज कर लिया करें।

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल की गिनती एक बेहतरीन एंटी-एजिंग ऑयलके रूप में होती है। यह ऑयल फैटी एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन ई रिच होता है। इसलिए इसे स्किन पर लगाने से उसे लंबे समय तक यंग बनाए रखा जा सकता है। इसे स्किन पर अप्लाई करने के लिए आप अपने मॉइश्चराइजर में एक या दो बूंद आर्गन ऑयल को मिलाएं। इसके अलावा आप अपने मेकअप फाउंडेशन में इसे शामिल करें या फिर रात को सोने से पहले सीरम के रूप में अप्लाई करें।

जैतून का तेल

त्वचा में नमी और हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए जैतून यानी ऑलिव ऑयल बेहतरीन विकल्प है। इस तेल को आप सर्दियों में भी स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं, क्योंकि इस मौसम में ड्राई स्किन की समस्या अधिक होती है। ऑलिव ऑयल में विटामिन ए, विटामिन ई और विटामिन के भरपूर मात्रा में होते हैं। जब आप इसे स्किन पर अप्लाई करते हैं तो ये ऑक्सीडेटिव के कारण होने वाले नुकसान को रोकता है और त्वचा को कोमल बनाता है।

रोजमेेरी ऑयल

चेहरा टाइट करने के रोजमेरी ऑयल बहुत ही कारगर माना जाता है। एनसीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की बढ़ती उम्र के प्रभाव को धीमा करने में सहायक हो सकता हैं। वहीं, इसका अर्क स्किन को हाइड्रेट रखने और इसकी इलास्टिसिटी को बेहतर बनाता है।

आलमंड ऑयल

आलमंड ऑयल को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है और इसमें विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है। यह एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है और स्किन को अधिक यंगर बनाने में मदद करता है। इस ऑयल को इसलिए भी प्रभावी माना गया है क्योंकि यह आपकी स्किन में गहराई से समा जाता है और इससे स्किन पर जल्दी असर नजर आता है।

जोजोबा ऑयल

जोजोबा तेल को त्वचा आसानी से अवशोषित यानी एब्जॉर्ब कर लेती है। यह रूखी त्वचा के लिए बेस्ट ऑयल है। इसके इस्तेमाल से स्किन पर ऑयल का निर्माण कम होता है। जोजोबा ऑयल को आप कभी भी त्वचा पर अप्लाई कर सकते हैं। इसे लगाने के बाद भी स्किन चिपचिपी नज़र नहीं आती है। नेचुरली स्किन पर ग्लो लाने और हेल्दी रखने के लिए बेहतरीन ऑयल है।