सांवली लड़कियों की त्वचा में निखार लाएंगे ये आईशैडो शेड्स, जानें और आजमाए

आजकल हर लड़की खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं जो उनके रूप को संवारता हैं और त्वचा में निखार दर्शाता है। लेकिन इसे पाने के लिए जरूरी हैं कि मेकअप का सही इस्तेमाल किया जाए। इसलिए आज हम कुछ ऐसे आईशैडो शेड्स की जानकारी लेकर आए हैं जो सांवली लड़कियों की त्वचा को निखार देने का काम करते हैं और उनको आकर्षक दिखाने में परफेक्ट साबित होते हैं। तो आइये जानते है इस बारे में।

गोल्डन शेड

सांवली रंग की लड़कियों की आंखों पर गोल्डन शेड बहुत अच्छा दिखता है। इसे लगाने से आंखे बोल्ड दिखती है और यह स्किन टोन पर पूरी तरह से मैच भी करता है।

कॉपर शेड

इस स्किन टोन की लड़कियों को कॉपर शेड लगाने से बिल्कुल भी झिझकना नहीं चाहिए। इसे आप ब्लैक या ब्राइट कलर के आउटफिट के साथ मैच करके लगा सकती हैं। नाइट मेकअप में यह शेड पूरी तरह से परफैक्ट है।

ब्रोंज शेड

ब्रोंज आईशैडो सांवली स्किन पर बहुत जंचता है। इसे आप एथनिक कपड़ों जैसे सूट या फिर स्कर्ट के साथ मैच कर सकती है। यह आपकी स्किन टोन से काफी मैच करेगा, इसे आप जरूर ट्राई करें।

बरगंडी शेड

बरगंडी शेड जरूरी नहीं है कि केवल फेयर स्किन पर जंचता है। यह डस्की स्किन टोन के लिए भी उतना ही अच्छा लगता है। इसलिए आप बी बरगंडी शेड को आप भी अपनी मेकअप किट में शामिल करें।