इस तरह करें बीयर का इस्तेमाल, चेहरे को मिलेगी रंगत

बीयर का नाम सुनते ही कुछ लोगों के चेहरे पर खुशी आ जाती है तो कुछ लोगों की नाक में बदबू। जी हाँ, गर्मियों के दिन आ चुके हैं तो ऐसे में कई लोग बीयर पीना पसंद करते हैं जो कि आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकती हैं। लेकिन हाँ, आपके चहरे के लिए बीयर जरूर फायदेमंद हो सकती हैं। जी हाँ, बीयर की मदद से चेहरे की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता हैं और चेहरे पर रंगत लाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं बीयर के इन इस्तेमाल के बारे में।

* बियर लगाने से स्किन का ph लेवल बैलेंस होता है, जिससे इन्फेक्शन और अन्य त्वचा की परेशानी का खतरा भी टलता है।

* थोड़ी सी बियर में नींबू का रस मिलाकर त्वचा पर लगा ले तथा सूखने पर धो ले इससे त्वचा का रंग तो निखरेगा ही साथ ही चेहरे के डार्क सर्कल भी दूर हो जायेंगे।

* बियर त्वचा के छेदों में जमा गंदगी साफ करने में हेल्प करती है।

* बियर में मौजूद यीस्ट मुहांसे और कील की प्रॉब्लम दूर करती है।

* आधा चम्मच दही में 2 चम्मच बियर, जेतुन का तेल और थोडा सा बादाम का पेस्ट मिलाकर इससे चेहरे की मसाज करे तथा 5 मिनट बाद त्वचा को धो ले इससे त्वचा पर निखार आएगा और चमक बढ़ेगी।

* एक अंडे की सफेदी और आधा चम्मच बियर मिलकर चेहरे पर लगाये और सूखने पर चेहरा धो ले इससे भी त्वचा पर निखार आएगा और चमक बढ़ेगी।