ये 4 गलतियां पड़ सकती हैं ऑयली स्किन वाली महिलाओं को भारी

गर्मियों के इस मौसम में ऑयली स्किन वाली महिलाओं को ज्यादा परेशान होना पड़ता हैं क्योंकि पसीने के साथ-साथ त्वचा से निकलता तेल परेशानी का कारण बनता हैं। ऐसे में ऑयली स्‍किन पर एक्‍ने और पिंपल्‍स की प्रॉब्‍लम्‍स का डर बना रहता है। गर्मियों में ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ऑयली स्किन वाली महिलाओं को भारी पड़ती हैं।

बार-बार चेहरा धोने से नहीं मिलेगी मदद

क्‍या आपको ऐसा लगता है कि अपने चेहरे को बार-बार साफ करने से आपको अतिरिक्त तेल और सीबम से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी? यह वास्तव में सही नहीं है। चेहरे को बार-बार धोने से तेल का उत्पादन कम होने के बजाय बढ़ जाएगा।

पाउडर की जगह ब्लॉटिंग शीट का इस्तेमाल करें

ऑयली स्‍किन पर पाउडर लगाने आपकी त्वचा पर केवल मुंहासे होने का खतरा बढे़गा। चेहरे पर लगा पाउडर और नेचुरल ऑयल पोर्स को क्‍लॉग कर देंगे, जिससे मुंहासों का खतरा बढ़ेगा। ऑयल को सोखने के लिए पाउडर के बजाय ब्लॉटिंग शीट्स का उपयोग करें। यह आपको अतिरिक्त तेल से छुटकारा पाने में मदद करेगा और पिंपल्स और ब्रेकआउट से भी बचाएगा।

वॉटर बेस्‍ड मॉइस्चराइजर का उपयोग करें

बाजार में दो प्रकार के मॉइस्चराइजर उपलब्ध हैं। एक तेल आधारित होता है, जो कि ड्राय स्‍किन के लिए सबसे उपयुक्त है और दूसरा पानी आधारित होता है, जो ऑयली स्‍किन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। वॉटर बेस्‍ड मॉइस्चराइजर अपना काम काफी बेहतर तरीके से करता है और ऑयली स्‍किन को बिल्‍कुल भी चिपचिपा नहीं बनाता है।

मॉइस्चराइजिंग से पहले स्‍किन को करें टोन

टोनिंग से त्वचा हाइड्रेट होती है और ओपन पोर्स बंद हो जाते हैं। पोर्स जितने ज्‍यादा बंद होंगे, स्‍किन उतनी ही कम ऑयली दिखेगी। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को भी हटाता है और काम करता है। कुछ मामलों में यह आपकी स्‍किन को प्रोटेक्‍ट भी करता है। यह पोर्स को टाइट बनाकर स्‍किन को स्‍मूथ रखनता है।