हर महिला की चाहत होती हैं कि उनकी त्वचा बेहद मुलायम और खूबसूरत रहे और इसके लिए वे कई जतन भी करती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि कुछ गलतियों की वजह से अपनी मुलायम स्किन खो देती हैं और रोखेपन का शिकार हो जाती हैं। जिससे उनके चहरे की खूबसूरती कम होतो हैं और निखार खोने लगता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि उन गलतियों की पहचान की जार और अपने चहरे की स्किन को रूखेपन से बचाया जाए। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।
टोनर का इस्तेमाल
हफ्ते में 2 बार से ज्यादा स्किन टोनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसमें कोई शक नहीं कि टोनर त्वचा को गहराई से साफ करता है मगर रोजाना इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में सूखेपन की समस्या आती है साथ ही त्वचा की रंगत भी कम होने लगती है।
साबुन यदि आप साबुन का इस्तेमाल किए बिना नहीं रह सकती तो हमेशा स्किन को मॉइश्चराइज करने वाले साबुन का ही इस्तेमाल करें। त्वचा के सूखेपन के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार साबुन ही होता है। कोशिश करें कि चेहरे को साबुन से धोने की बजाय बेसन के साथ साफ करें। मगर मार्किट में आजकल ग्लिसरीन और नेचुरल ऑयल युक्त कई तरह के साबुन मिल जाते हैं। स्क्रबिंग
फेस को गहराई से साफ करने के लिए हफ्ते में 2 बार स्क्रबिंग करना ठीक रहता है। कोशिश करें स्क्रबिंग के लिए घरेलू चीजों का ही इस्तेमाल करें। कई बार महिलाएं रोज फेस स्क्रब का इस्तेमाल करने लगती हैं। इस वजह से भी आपकी त्वचा सूखी रहने लगती है। रोजाना स्क्रबिंग करने से आपकी स्किन में से नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है, जिस वजह से आपकी स्किन ड्राई दिखने लगती है। गर्म पानी
जरूरत से ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल करने से त्वचा अपना नेचुरल ऑयल खोने लगती है। जिस वजह से वह बेजान और डल नजर आने लगती है। अगर आपका गर्म पानी से नहाने का दिल है तो हल्के गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।