रोज-रोज गिरते बालों से हो चुकी हैं परेशान, इन 4 उपायों से बनाए इन्हें जड़ से मजबूत

आजकल देखा जाता हैं कि हर कोई गिरते बालों की समस्या से परेशान हैं जो कि बेहद चिंता का विषय हैं। क्योंकि बाल आपका आकर्षण बढ़ाने में सबसे बड़ा सहायक होते हैं और अगर बाल ही नहीं होंगे तो सुंदरता में कमी आना स्वाभाविक हैं। इस चिंता के चलते महिलाएं बाजार में मिलने वाले कई कॉस्मेटिक आइटम्स का इस्तेमाल करने लगती हैं जिनमें उपस्थित केमिकल बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ असी नुस्खें लेकर आए हैं जिनकी मदद से बालों को बिना नुकसान पहुंचाए इन्हें जड़ से मजबूत बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

आलू

शैंपू के बाद बालों में आलू का रस लगाएं और थोड़ी देर तक लगा रहने दें। फिर साफ पानी से अच्छी तरह धो लें। बड़े बालों के लिए 1 कप और छोटे बालों के 1/2 कप आलू का रस पर्याप्त रहेगा। यह बालों को चमकदार बनाएगा।

प्याज

प्याज बालों के लिए बेहतरीन तत्व होता हैं। औलिव ऑइल और प्याज के रस को अच्छी तरह मिला कर इसे खोपड़ी पर धीरे-धीरे गोलाकार में मालिश करें। लगभग 2 घंटे तक लगा रहने दें। फिर किसी सौम्य शैंपू से धो लें।

करीपत्ता

कई पोषण युक्त तत्वों से भरा होता हैं करीपत्ता। करीपत्तों को नारियल के तेल के साथ तब तक गरम करें जब तक वे काले न पड़ जाएं। फिर इस मिश्रण को ठंडा कर खोपड़ी और बालों पर अच्छी तरह लगाते हुए कुछ मिनट तक खोपड़ी की मालिश करें। इसे कम से कम 1 घंटे तक लगा रहने दें। फिर बालों को धो लें।

गुलाबजल

गुलाब के पानी का पीएच बालों के पीएच के करीब होता है। इसका मतलब है कि यह बालों के तेल को कम कर सकता है और उन की नैचुरल चमक को भी निखार सकता है। गुलाबजल बालों के लिए बहुत ही अच्छा मौइश्चराइजर है। पानी में गुलाबजल मिला कर बालों को धोएं। बालों में निखार लाने के लिए बेहतरीन उपाय हैं।