बालों को सुंदरता और चमक बढ़ाने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

बालों की सुंदरता किसी भी महिला के लिए बहुत मायने रखती हैं जिसे पाने के लिए महिलाएं कई जतन भी करती हैं। इसी के लिए महिलाऐं बालों में शैम्पू लगाती हैं ताकि इन्हें सुलझाते हुए मजबूत बनाया जा सकें और इनकी चमक को पाने के लिए भी जतन किए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए शैंपू के इस्तेमाल के दौरान की जाने वाली गलतियों के साथ ही बालों की चमक बढ़ाने के उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं। इस प्रदूषण भरे जमाने में इन बातों का ख्याल रख बालों की परेशानियों का अंत किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

बालों को शैंपू करते समय न करें ये गलतियां

ठंडा पानी यूज करें या गर्म

आपको बता दें कि बालों को धोने के लिए आप ठन्डे या हल्के गुनगुने दोनों प्रकार के पानी का यूज कर सकती है। यदि आप हल्के गुनगुने पानी का यूज करती हैं तो आपके बालों के क्यूटिकल्स खुल जाते हैं तथा इससे कंडीशनर और शैंपू अपना काम सही से कर पाते हैं। इसी प्रकार ठंडे पानी से बालों को शैंपू करने पर आपके बालों के क्यूटिकल्स बंद हो जाते हैं तथा आवश्यक पोषण को लॉक कर देते हैं। इस प्रकार से आपके बालों को पूरा पोषण मिलता है तथा वे पहले से कहीं ज्यादा चमकदार दिखाई पड़ते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि अपने बालों को आप कभी ज्यादा गर्म पानी से न धोएं।

ज्यादा शैंपू न करें

बालों की देखभाल के लिए आप शैंपू तथा कंडीशनर का ज्यादा यूज न करें। अपने बालों के अनुरूप ही इन चीजों का यूज करें। शैंपू को आप बालों की स्कैल्प पर लगाएं तथा कंडीशनर को आप बालों की लंबाई के अनुरूप ही लगाएं। ऐसा करने पर आपके बालों का रूखापन तथा दो मुंहे बालों की समस्या खत्म हो जाती है।


प्यार से करें बालों को वॉश

अक्सर महिलाएं अपने बालों को काफी जोर जबरदस्ती से रगड़ कर धोती हैं। ऐसा नहीं करना चाहियें। बालों को हमेशा आप प्यार के साथ वॉश करें। बालों को धोते समय आप अपने हाथों को राउंड शेप में न घुमाएं। ऐसा करने पर आपके बाल और भी ज्यादा उलझते हैं।

जल्दी न बदलें अपना शैंपू

अक्सर महिलायें बहुत जल्दी अपने शैंपू को बदल लेती हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। ऐसा करना आपके बालों को हानि पंहुचा सकता है। आप किसी भी शैंपू का चुनाव करते समय अपने बालों की प्रकति का ध्यान रखें। शैंपू करने के बाद कंडीशनर का यूज करने से आपके बाल पहले से ज्यादा चमकदार तथा सिल्की बन जाते हैं। अतः शैंपू के बाद आप कंडीशनर का यूज जरूर करें। आप कंडीशनर का यूज कभी कभी बिना शैंपू के भी कर सकती है। बालों की देखभाल के इन टिप्स को यदि आप सिर को धोते समय यूज करेंगी तो आपके बाल पहले से ज्यादा खूबसूरत तथा चमकदार बन जाएंगे।

बालो की चमक बढ़ा सकते हैं ये उपाय

सिरके या नींबू का करें प्रयोग

सिरके का प्रयोग वैसे तो खाद्य पदार्थों में किया जाता है, लेकिन यदि आप इसका उपयोग अपने बालों के लिए करती हैं तो आपके बाल स्मूथ और शाइनी हो जाते हैं तथा बालों में नई चमक पैदा हो जाती है। इसके लिए आप 2 चम्मच सिरके को 1 लीटर पानी में मिलाएं तथा इस मिश्रण से अपने सिर को धोएं। इसके अलावा यदि आप चाहें तो सिरके के स्थान पर नींबू का प्रयोग भी कर सकती हैं। यह आपके बालों में चमक पैदा करने के साथ ही आपके सिर के डैंड्रफ को भी खत्म कर देता है।


दही का करें उपयोग

दही का उपयोग करके भी आप अपने बालों में नई चमक पैदा ला सकती है। इसके लिए आप दही को अपने साफ बालों में लगा लें तथा 25 मिनट बाद अपने बालों को सादे पानी से धो लीजिये। करीब एक माह तक आप इस उपाय को कीजिये। आपके बालों में नई चमक पैदा हो जाएगी।


चाय से बनाएं बालों को शाइनी

चाय हमारी रोज की रुटीन का एक हिस्सा है। मगर क्या आप जानती हैं कि चाय का उपयोग बालों के लिए करने से आपके बाल शाइनी हो सकते हैं। इस उपाय के लिए आप कुछ मात्रा में पानी लेकर गर्म होने के लिए रख दें। अब उसमें 2 टी बैग डाल दीजिये। करीब 5 से 7 मिनट तक पानी में उबालने के बाद आप पानी को छान लीजिये तथा ठंडा होने रख दीजिये। अब बालों को शैम्पू करने के बाद इस चाय के ठंडे पानी से अपने सिर को धो लें। इस प्रयोग से आपके बालों में न सिर्फ चमक आएगी बल्कि वे काले भी हो जायेगें। इन उपायों को आप आसानी से घर पर कर सकती हैं तथा अपने बालों की देखभाल कर उनको शाइनी तथा स्मूथ बना सकती हैं।