इस तरह आलू से बनाए स्किन व्‍हाइटनिंग क्रीम, मिलेगा गजब का निखार

हर कोई अपनी त्वचा की सुंदरता को बढाने की चाहत रखता हैं और इसके लिए कई जतन भी करता हैं। लेकिन उम्र के साथ त्वचा में ढ़ीलापन और कई अन्य समस्याएं भी पनपती रहती हैं। ऐसे में बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स से अच्छा हैं प्राकृतिक चीजों की मदद ली जाए। इसलिए आज हम आपके लिए आलू से बनने वाली व्‍हाइटनिंग क्रीम लेकर आए हैं जिससे जल्द ही चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और आपको मुलायम निखरी त्वचा मिलेगी। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

व्हाइटनिंग क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले आप एक आलू को छीलकर ग्राइंड करें या कद्दूकस कर लें। कद्दूकस किए हुए आलू को सूती कपड़े में डालकर उसका रस निकाल लें। इस रस अलग बर्तन में रखें। अब एक बर्तन में 4-5 चम्‍म्‍च आलू का रस लें और इसमें 1 विटामिन ई कैप्‍सूल, 1 चम्‍मच ग्‍लीसरीन, 1 चम्‍मच एलोवेरा जेल और थोड़ी सी कोई भी मॉइचराइजिंग क्रीम डाल सकते हैं। आपकी स्किन व्हाइटनिंग क्रीम तैयार है इसे आप एक एयरटाइट कंटेनर में स्‍टोर कर सकती हैं। रात में सोने से पहले नाइट क्रीम की तरह इस क्रीम से चेहरे की रोजाना मालिश करें।