मात्र 15 दिन में दूर होगा स्किन का ढीलापन, आजमाए ये उपाय

देखा गया हैं कि जैसे-जैसे उम्र बढती जाती हैं त्वचा में ढ़ीलापन आने लगता हैं और आकर्षण में कमी आने लगती हैं। लेकिन त्वचा की सही देखभाल की जाए और ऐसे उपाय की मदद ली जाए जो त्वचा को पोषण दे तो त्वचा में कसावट आने लगती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए ऐसा उपाय लेकर आए हैं जो मात्र 15 दिन में स्किन का ढीलापन दूर कर आपका आकर्षण बढ़ाने का काम करेगा। तो आइये जानते हैं इस उपाय के बारे में।

आवश्यक सामग्री

दही - 2 चम्मच
गुलाबजल - 1/2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी - 1 चम्मच
चंदन पाउडर - 1 चम्मच
नींबू का रस - 1/2 चम्मच

बनाने का तरीका

बाउल में दही, नींबू का रस, मुल्तानी मिट्टी व गुलाबजल मिक्स करें। आप मुल्तानी मिट्टी की बजाए चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर नींबू का रस सूट नहीं करता तो इसकी बजाए टमाटर का रस यूज करें।

इस्तेमाल का तरीका

- सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। पैक की मौटी लेयर चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर मसाज करते हुए ताजे पानी से चेहरा धो लें।
- एक बड़े बाउल या टब में पानी भरकर उसमें बर्फ के टुकड़े डालें। जब पानी ठंडा हो जाए तो उसमें अपनी चेहरा डुबोएं। बीच-बीच में सांस लेने के चेहरा निकालते रहें। ऐसा कम से कम 10 मिनट तक करें।
- अगर आप दिन में ऐसा कर रहे हैं तो चेहरे पर गुलाबजल लगाएं। रात में पैक लगा रहे हैं तो नाइट क्रीम लगा रहें। इससे टाइट करने में मदद मिलेगी।