बालों को बिना नुकसान पहुंचाएं इन 5 आसान घरेलू उपायों से करें इन्हें स्ट्रेट

स्ट्रेट बाल रखने के क्रेज हर महिला को रहता है। वैसे तो कॉस्मैटिक इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे ट्रीटमेंट हैं जिन्हें करवा कर बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है। मगर, यह सभी ट्रीटमेंट कैमिकल बेस्ड , महंगे और बालों को नुकसान भी पहुंचा सकते है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप घर बैठे बिना पैसा खर्च किए ही अपने बालों को स्ट्रेट कर सकती है। तो चलिए इन नुस्खों के बारे में जानते हैं...

हॉट ऑयल मसाज

यह तो हम सभी जानते है कि बालों में तेल की मालिश करना फायदेमंद है। ऐसे में अगर आप बालों में गुनगुना तेल लगाते है तो इसके फायदे दोगुने हो जाते है। दरअसल बालों में हॉट ऑयल मसाज करने से यह बालों को मुलायम बनाता है और बालों में चमक भी लाता है। इसके साथ-साथ अगर आप एक दिन छोड़ बालों में तेल लगाती हैं तो आपके बाल सीधे हो जाते हैं। बालों की मालिश के लिए आप नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल, बादाम का तेल या फिर शीशम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको तेल के साथ बालों की 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करनी होगी। आप बालों में ओवर नाइट तेल लगा रहने दे सकती हैं मगर, आप चाहें तो 1 घंटे बाल बालों को गुनगुने पानी से वॉश कर सकती हैं। आप किसी भी अच्छे शैम्पू का यूज करके बालों को वॉश कर सकती हैं।

मिल्क स्प्रे

बालों को स्ट्रेट करने के लिए आप गाय के दूध या भैंस के दूध का भी इस्तेमाल कर सकती है। आप चाहें तो कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। कोकोनट मिल्क एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होता है। अगर आप रोज बालों में दूध का इस्तेमाल करते है तो कुछ ही दिनों में आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।

कोकोनट मिल्क और नींबू का रस

आप कोकोनट मिल्क और नींबू के रस की मदद से बालों को स्ट्रेट कर सकती है। इसके लिए आप दोनों को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले। इस मिश्रण को बोतल में भरकर बालों पर स्प्रे करें और कंघी से बालों को सीधा करते जाएं। आपको बता दें कि कोकोनट मिल्क प्रोटीन का बहुत अच्छा सोर्स है।

अंडा और ऑलिव ऑयल

अंडे का सेवन हमारी सेहत को लिए फायदेमंद तो रहता ही है साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत ही लाभकारी है। अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है। अगर आप बालों में अंडा और ऑलिव ऑयल का मिश्रण लगाती हैं तो आपके बाल प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट हो जाएंगे। जरुरी बात जब आप इस मिश्रण को बालों में लगाए तो साथ की साथ कंघी भी करते रहे। इसके बाद आप बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें। आप 1 घंटे बाद अपने बालों को वॉश कर सकती हैं। ऐसा करने से आपको अपने बालों पर फर्क नजर आएगा।

एलोवेरा

एलोवेरा जेल बालों में लगाने से फायदा होता है। एलोवेरा में बहुत सारे एंजाइम होते हैं इनकी मदद से बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाती है। इतना ही नहीं बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए भी एलोवेरा जैल बहुत अच्छा विकल्प है। ऐसे में बालों को स्ट्रेट करने के लिए आप बालों में एलोवेरा जैल में ऑलिव ऑयल और चंदन के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर लगाए। । इस मिश्रण को आप बालों पर लगाएं और 2 घंटे बाद बालों को शैंपू कर लें। ऐसा अगर आप हफ्ते में 2 बार करेंगी तो कुछ दिनों में आपके बाल स्ट्रेट हो जाएंगे।