सर्दियों के दिन जारी हैं जो कि त्वचा के लिए बहुत मुश्किल समय होता हैं। क्योंकि इन दिनों में त्वचा का रूखापन आम समस्या हैं। इसी तरह सर्दियों के दिनों में एडियों के फटने की समस्या भी बहुत सामान्य होती हैं। अगर लम्बे समय तक एडियों के फटने का इंतजाम ना किया जाए तो इनमें दर्द भी होने लगता हैं और यह आपकी सुंदरता घटाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए चावल-शहद का स्क्रब बनाने से जुडी जानकारी लेकर आए हैं। चावल और शहद का मिश्रण फटी एड़ियों को बहुत जल्दी ठीक करता है। जहां शहद एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है, वहीं पिसा चावल स्क्रब का काम करता है, जो एड़ियों को एक्सफोलिएट करता है। इस स्क्रब का इस्तेमाल हफ्ते में एक से दो बार जरूर करें। स्क्रब बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- 3 चम्मच दरदरे पिसे चावल - एक चम्मच शहदइस्तेमाल करने का तरीका
- चावल और शहद को एक साथ मिला लें। इनका पेस्ट बनाकर फटी एड़ियों पर लगाएं। - उंगली के इस्तेमाल से आराम से फटी एड़ियों को एक्सफोलिएट करें। - थोड़ी देर यूं ही रहने दें। अब इसे पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।