हाथ-पैर की टैनिंग हटाने में मदद करेगा दादी मां का ये चमत्कारी घरेलू नुस्खा, एक बार जरूर ट्राई करके देख लें

गर्मियों की चिलचिलाती धूप और बाहर की धूल-मिट्टी से हमारे हाथ-पैर अक्सर बेजान और गंदे दिखने लगते हैं। स्किन पर टैनिंग इतनी गहरी हो जाती है कि चेहरे की चमक फीकी लगने लगती है। अब ऐसे में अगर आप भी बाजारू प्रोडक्ट्स से थक चुके हैं और कोई असरदार घरेलू उपाय खोज रहे हैं, तो दादी मां के बताए यह दो नुस्खे आपके बहुत काम आ सकते हैं। खास बात ये है कि ये नुस्खे न सिर्फ टैनिंग हटाने में मदद करते हैं, बल्कि हाथ-पैर को सॉफ्ट और मुलायम भी बना देते हैं।

नारियल का तेल और फिटकरी: नमी और नरमी का बेस्ट कॉम्बिनेशन


फिटकरी को पीसकर उसका पाउडर बना लें, जो कई स्किन प्रॉब्लम्स में रामबाण की तरह काम करता है। अगर आपकी एड़ियां फट रही हैं और स्किन बेजान लग रही है तो रात को सोने से पहले नारियल तेल में एक चम्मच फिटकरी मिलाकर अच्छे से लगाएं। चाहें तो मोजे पहन लें जिससे यह मिश्रण रातभर काम करता रहे। सुबह उठते ही आपको अपनी स्किन में सॉफ्टनेस का फर्क महसूस होने लगेगा। यही प्रक्रिया आप अपने हाथों पर भी आजमा सकती हैं।

टैनिंग हटाने का असरदार केला पैक: फर्क दिखेगा पहले इस्तेमाल से ही

अगर धूप में निकलने की वजह से हाथ-पैर का रंग एकदम काला पड़ गया है, तो पका केला आपके लिए नेचुरल ब्लीच का काम करेगा। एक पका केला लें, उसे मैश करें और उसमें आधा चम्मच फिटकरी पाउडर व एक चम्मच नारियल तेल मिला लें। इस पेस्ट को हाथ-पैर में लगाएं और 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथ से रब करते हुए गुनगुने पानी से धो लें। एक बार के इस्तेमाल से ही असर दिखने लगेगा और अगर आप इसे नियमित रूप से अपनाएंगे तो कुछ ही दिनों में आपकी स्किन से टैनिंग का नामोनिशान मिट जाएगा।

नोट: ये नुस्खे पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और आमतौर पर सभी स्किन टाइप्स पर असर दिखाते हैं। फिर भी किसी तरह की एलर्जी की संभावना हो तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।