त्वचा का रूखापन खूबसूरती में लाता है कमी, इन बेहतरीन उपायों से दूर होगी यह परेशानी

मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है और सर्दियों के दिन अब समाप्ति की ओर हैं। मौसम के इस बदलाव के साथ ही शुष्क त्वचा की महिलाओं के सामने अपनी त्वचा के रूखेपन से जुडी परेशानी खड़ी हो जाती है जो कि उनकी खूबसूरती को कम करने का काम करती हैं। हांलाकि बाजार में कई तरह के सौंदर्य उत्पाद हैं जो आपकी इस समस्या को दूर कर सकते हैं। लेकिन ऐसे में जरूरी है प्राकृतिक उपायों की मदद लेने की जो इस समस्या का जड़ से इलाज करें। तो आइये आज हम बताते हैं आपको उन उपायों के बारे में जिनकी मदद से त्वचा का रूखापन जड़ से दूर किया जा सकता हैं।

* बेसन, हल्दी

बेसन में थोडा सा हल्दी पाउडर और कच्चा दूध मिलाएं। इसे नहाने से पहले चेहरे और शरीर पर लगा लें। इसके उपयोग से मृत त्वचा निकल जाएगी और ताज़गी भरा महसूस करेंगे।

* चिरोंजी और दूध

दूध में बडा चम्मच चिरौंची आधे घण्टे तक भिगो कर रखें। इसका पेस्ट बनाएं और आंखों के आसपास की जगह को छोड कर चेहरे व गर्दन पर लगा कर 20 मिनट तक रखें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। कुछ हफ्तों तक इसका नियमित उपयोग करें।

* आम

आम आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद हो सकता है। आम में ट्राइग्लिसराइड्स बहुत अधिक होता है जो आपके शरीर को प्राकृतिक रूप से मॉइश्चराइज करता है।

* तेल

सूरजमुखी, तिल, और जैतून का तेल त्वचा की देखभाल रूखेपन को दूर करने से शुष्क त्वचा की समस्या दूर होगी। इसे त्वचा की रक्षा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।