Holi Special 2019: त्वचा को दिलाना चाहते है होली के रंगों से जल्द आजादी, करें इन चीजों का इस्तेमाल

होली खेलना सभी को पसंद होता है लेकिन लोग अपने चेहरे पर लगे रंग को हटाने के चक्कर में होली खेलने से कतराते हैं। क्योंकि यह लगा हुआ रंग आसानी से नहीं हट पाता है और लम्बे समय तक रहने पर जलन करने लग जाता हैं। ऐसे में आपको कुछ ऐसे तरीकों को अपनाने की जरूरत होती है जिससे इस रंग को आसानी से हटाया जा सकें। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से होली के रंगों से चेहरे को जल्द आजादी दिला पाएँगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* ग्लिसरीन और अरोमा

केमिकल युक्त रंग से होने वाले एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल इंफेक्शन से खुद को बचाने के लिए आप ग्लिसरीन और अरोमा ऑयल की कुछ बुंदें मिलाकार त्वचा पर लगाएं। इससे आप अपने स्किन को रंगों से बचा सकती हैं।

* बालों में तेल लगाएं

होली खेलने से 15-30 मिनट पहले बालों में अच्छे से रंग लगाएं ताकि जब होली खेलने के बाद बालों से रंग छुड़ाने में समस्या न हो।

* नारियल तेल

नारियल तेल न केवल आपके बालों के लिए अच्छा होता है बल्कि यह आपके त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है। खासकर इसका प्रयोग आप रंग खेलने से पहले अपने चेहरे पर करें। इसके ऊपर रंग आसानी से बिल्कुल भी नहीं चढ़ता है। और तो और जो भी केमिकल होते हैं उसे यह स्किन के अंदर जाने से रोकता है। इसलिए रंग से पहले अपने चेहरे पर नारियल तेल लगाना न भूलें।

* कोल्ड क्रीम

चेहरे को रंगों से बचाने के लिए आप कोई भी अच्छी क्वालिटी के कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न तो आपकी त्वचा खिंची-खिंची सी महसूस होगी और न ही रंग का असर अंदर तक होगा। इसलिए रंग खेलने से पहले आप कोल्ड क्रीम का प्रयोग जरूर करें।

* हेयर सीरम


बालों की केयर करना सबसे ज्यादा जरुरी है ऐसे में बालों के लिए आप हेयर सीरम या फिर किसी अच्छे कंडीशनर का भी उपयोग कर सकती है। इन उत्पादों को लगाने के बाद आपके बालों को सूखेपन से सुरक्षा मिलेगी साथ ही खुजली से भी राहत मिलेगी