थ्रेडिंग से होने वाला दर्द बना हुआ है परेशानी का कारण, इन ब्यूटी टिप्स की मदद से सुलझाए समस्या

चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में थ्रेडिंग बहुत जरूरी होती है। थ्रेडिंग के जरिये आईब्रो को मनचाहा आकार दिया जा सकता है। जिससे आँखों की खूबसूरती बढती है। लेकिन कुछ महिलाओं की त्वचा बहुत ही सेंसटिव होती है। जब वह थ्रेडिंग बनवाती है तो उनकी त्वचा बहुत लाल हो जाती है और दाने भी निकल आते है, ऐसे में थ्रेडिंग करवाने से पहले और बाद कुछ ऐसे तरीको को अपनाना चाहिए जिससे दर्द कम हो और रेशेज की समस्या भी उत्पन्न न हो सके। आज हम आपको घरेलू उपाय बतायेंगे जिसकी वजह से आप थ्रेडिंग से छुटकारा पा सकते है, तो आइये जानते है इस बारे में......

* थ्रैडिंग करवाने से पहले चेहरे को धोकर अच्छी तरह पौंछ लें। हो सके तो इसके लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इससे थ्रैडिंग के दौरान दर्द कम होगा और त्वचा भी लाल नहीं होगी।


* अगर आपके पास इनमें से कोई भी प्रोडक्ट नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो प्रभावित जगह पर बर्फ भी रगड़ सकती हैं। इससे खिंचाव कम हो जाता है।

* अगर आपको थ्रेडिंग करवाने के दौरान बहुत अधिक दर्द होता है तो आप पहले से ही उस जगह मिंट वाला टूथपेस्ट लगा सकती हैं।

* थ्रेडिंग कराने से पहले पाउडर का इस्तेमाल करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इससे त्वचा मुलायम हो जाती है जिससे बाल आसानी से निकल जाते हैं।

* थ्रेडिंग करवाने के बाद मॉइश्चराइजर या कोई क्रीम जरूर लगाएं। इसके इस्तेमाल से त्वचा को गर्माहट मिलने के साथ ही आराम भी आता है।