ग्‍लोइंग स्‍किन के लिए आजमाइए कद्दू के ये फेसपैक, मिलेगा निखार

ढेर सारे पोषक तत्वों से भरपूर सब्जी कद्दू शरीर को कई रोगों से लड़ने में मदद करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कद्दू आपकी त्वचा को भी पोषण देने का काम करता हैं और खूबसूरती प्रदान करता हैं। जी हाँ, कद्दू की मदद से त्वचा के निखार को बढ़ाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कद्दू से बने कुछ फेसपैक लेकर आए हैं जो आपको बेदाग, चमकदार और जवां स्किन दिलाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

कद्दू और ओटमील फेस पैक

यह एक प्रभावी एक्सफोलीएटिंग फेस पैक है, जो स्‍किन से डेड सेल्‍स को निकालता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए कद्दू के कुछ टुकड़ों को पीस लें और उसमें 1 बड़ा चम्मच ओटमील पाउडर और 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। अच्छी तरह से मिक्‍स करने के बाद चेहरे पर लगाएं। 30 मिनट के बाद फेस क्‍लीन कर लें। नियमित उपयोग से चेहरा चमकदार और गोरा बनेगा।

​कद्दू और दालचीनी फेस पैक

उबले हुए कद्दू के 3 से 4 क्यूब्स लें, उसमें 1 टेबलस्पून शहद, 1 बड़ा चम्मच दूध, 1/2 टेबलस्पून दालचीनी पाउडर मिलाकर पेस्‍ट बनाएं। इस पैक को साफ चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। यह एक बहुत ही हाइड्रेटिंग फेस पैक है, जो चेहरे का ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ाकर चेहरे को निखारता है।

कद्दू और दही का फेस पैक

कद्दू के कुछ छोटे पीस लें, फिर उन्‍हें अच्‍छी तरह से मैश करें और उसमें 2 बड़े चम्मच दही मिलाएं। यदि आप चाहें तो इसमें 1 चम्मच शहद भी मिला सकती हैं। अच्छी तरह से मिलाएं और चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के बाद धो लें। इससे आपकी स्‍किन को विटामिन का अच्‍छा डोज मिलेगा और स्‍किन चिकनी बनेगी।

​कद्दू और अंडे का फेस पैक

थोड़ा सा कद्दू लेकर उसे मैश करें। इसमें एक अंडे का सफेद भाग डालें। एक बड़ा चम्‍मच शहद मिलाएं और चिकना पेस्ट बनाएं। चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट तक रखें और फिर धो लें। इससे आपका चेहरा टोन्‍ड और चमकदार बनेगा।