आलू को गृहणियों का ब्रम्हास्त्र माना जाता हैं क्योंकि जब भी कोई सब्जी समझ नहीं आ रही हो तब आलू ही उनकी समस्या का निवारण करता हैं। इसी तरह आलू सुंदरता पाने में भी बहुत फायदेमंद होता हैं। जी हां, आलू के रस की मदद से कई परेशानियों से निजात पाते हुए सुंदरता को पाने में मदद मिलती हैं। आलू का रस सुंदरता में वरदान साबित होता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह आलू के रस का इस्तेमाल किया जाए।
बालों की सुंदरता
बालों के लिए आलू का रस बहुत फायदेमंद है। यह बालों का झड़ना और डेंड्रफ जैसी परेशानियों से निजात दिलाने में मदद करता है। इसके लिए आपको आलू के रस में एलोवेरा जेल और एक चम्मच शहद मिलाकर मास्क तैयार करना है। हफ्ते में एक बार इस मास्क को एक घंटे के लिए बालों में मसाज करते हुए लगाए। इसके बाद बालों को सिर्फ पानी से धो लें। अगले दिन बालों को शैंपू कर धोएं। डार्क सर्कल
डार्क सर्कल अच्छे खासे चेहरे को बिगाड़ देते हैं। इसके लिए आलू के रस में रुई के फाय को डिप करके रखें और फिर इस रुई को 10 से 15 मिनट के लिए आंखों पर रखें। आप चाहे तो आलू को काटकर उसकी स्लाइस भी रख सकती हैं। यह डार्क सर्कल के साथ-साथ आंखों के आसपास झुर्रियों को भी दूर करने में मदद करता है।पिंपल्स
पिंप्ल की शिकायत को दूर करने के लिए एक कटोरी में आलू के रस में नींबू का रस और थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। तैयार हुए पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। याद रखें इस पैक को लगाने से पहले चेहरे की सफाई करना न भूलें। आप चाहे तो गुलाब जल से चेहरे को पहले साफ कर सकते हैं। फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट को लिए लगा रहने दें। इसके बाद हाथों को गीला कर इसे रब करते हुए साफ करें। हफ्ते में 3 से 4 बार इस पैक को लगाएं और फिर देखें कमाल।