आप सभी ने प्याज का सेवन तो किया ही होगा, जिसके बिना भारतीय रसोई अधूरी लगती हैं। प्याज को अपने गुणों के लिए जाना जाता हैं जो कि भोजन का जायका बढ़ाने के साथ ही सेहत के लिए भी लाभकारी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह प्याज आपके लिए एक ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर काम कर सकता हैं। जी हां, प्याज के रस में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन ए, सी और ई भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनाते है। प्याज के रस का इस्तेमाल स्किन को डिटॉक्स करने के साथ ही कई स्किन समस्याओं से निजात पाने में भी किया जा सकता हैं। आज हम आपको इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं कि किस तरह प्याज का इस्तेमाल करते हुए त्वचा को निखार दिया जा सकता हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...
चेहरे से तिल को हटाने में सहायकप्याज का रस चेहरे में तिल को हटाने का काम भी करता है। इसके लिए प्याज के रस को सीधे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने के बाद करीब 30 मिनट बाद चेहरे को धो लें। ऐसा कम से कम 3 से 4 हफ्ते तक करें धीरे धीरे चेहरे से तिल साफ होने लगेंगे।
डल स्किन के लिए फायदेमंद आपकी स्किन डल और काली है तो प्याज का रस लगाएं। आप एक प्याज लें और उसे मोटा-मोटा काट कर उसे पीस लें। अब प्याज को एक कॉटन के कपड़े में डालें और उसका रस निकाल लें। इस रस को स्किन पर 20 मिनट तक लगाएं और वॉश करलें। रस के इस्तेमाल से आपकी स्किन से दाग धब्बे और कालापन दूर होगा, साथ ही स्किन की फाइन लाइन्स और झुर्रियों भी दूर रहेंगी।
दाग-धब्बों से दिलाए राहतअगर आपके चेहरे पर किसी चीज का दाग है, तो आप प्याज के इस से अपनी इस समस्या को भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए प्याज के रस में नींबू या दही को मिलाना होगा। चेहरे से जिद्दी दाग को हटाने के लिए 1/4 चम्मच प्याज का रस लें। इसमें सामान्य मात्रा में नींबू का रस मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ कर लें। इससे चेहरे से जिद्दी दाग दूर हो सकते हैं।
मुहांसों से कर सकता है बचावप्याज में सल्फर और विटामिन्स होते हैं और लहसुन में एंटी फंगल और एंटी एजिंग दोनों ही गुण होते हैं। प्याज और लहसुन के रस को बराबर मात्रा में लेकर उसका सिरका बनाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद धो लें ऐसा करने पर चेहरे में निखार आ जाता है और मुहांसों से बचाव भी होता है।
एंटी एजिंग की समस्या होगी दूरप्याज के रस का चेहरे पर इस्तेमाल करने से एंटी-एजिंग की समस्या दूर होती है। दरअसल, प्याज में मौजूद क्वेरसेटिन और फाइटोकेमिकल्स स्किन को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाता है। इससे बढ़़ती उम्र के लक्षण दूर होते हैं। चेहरे पर प्याज के रस का नियमित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज की कुछ बूंदें हथेली पर लेँ। अब इसमें कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल की डालें और अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। नियमित रूप से इस नुस्खे को अपनाने से एंटी-एजिंग की परेशानी दूर हो सकती है।
त्वचा को ग्लोइंग बनाए प्याज का रस एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर है जो स्किन की गंदगी साफ करने में मदद करता है। आप इसका इस्तेमाल स्किन पर टोनर या मास्क की तरह कर सकती हैं। प्याज का फेस मास्क बनाने के लिए आप एक चम्मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच प्याज का रस और आधा चम्मच दूध की मलाई मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क साफ नजर आएगा।
त्वचा को डिटॉक्स करेंप्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट रक्तप्रवाह से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करते हैं। इसके अलावा प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं जो सूजन को कम करने और ब्रेकआउट को रोकने में मदद करते हैं। 2 चम्मच प्याज का रस लें। अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस डालें। तैयार मिश्रण को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 20 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ कर लें।